Umaria News: खाकी पर लग रहे दाग़, शराब ठेकेदारों के आगे नतमस्तक हुआ आबकारी विभाग
उमरिया तपस गुप्ता (7999276090)
Umaria News: उमरिया जिले का अवैध शराब से गहरा नाता दिखाई दे रहा है। शराब माफियाओं के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं जिसकी वजह से लोगों में काफी रोष है। एमपी के उमरिया जिले के पाली और नौरोजाबाद क्षेत्र अंतर्गत लगातार ठेकेदार की मनमानी से लोग परेशान है। जहां पर गली-गली पर शराब परोसी जा रही है। यहां पुलिस से विभाग और आबकारी विभाग दोनों की मिलीभगत दिखाई दे रही है क्योंकि दोनों को यह सब पता होने के बाद भी इन पर कार्यवाही नहीं हो रही। इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष भी इसका विरोध कर चुके हैं लेकिन फिर भी अभी तक अवैध पैकारी पर लगाम नहीं लगा।
Umaria News: दरअसल यह पूरा मामला उमरिया जिले से जुड़ा हुआ है, जहा नगर पालिका पाली , नौरोजाबाद सहित अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में भी होटलों व किराना की दुकान में शराब को रखा जाता है ताकि लोगों को यह आसानी से शराब मिल सके। शराब का व्यापार तो चल ही रहा है लेकिन शराबियों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है ऐसे में उनके घर पर भी इस शराब की खुशबू पहुंच रही है। लोग शराब के आदि हुए जा रहे हैं आसानी से उपलब्ध होने की वजह से लोग इसे खरीदते हैं और फिर उसकी वजह से कई घटनाए भी बढ़ रही है।
Umaria News: प्राप्त जानकारी के अनुसार उमरिया जिले में यह कार्यवाही सिर्फ दिखावे के लिए हो रही है। केवल छोटी मोटी कारवाई हैं जिसकी वजह से आबकारी विभाग अपना कोटा भी पूरा कर लेता है वहीं पुलिस से विभाग को भी जब टारगेट मिलता है तो वह छोटी सी कार्यवाही करके अपना टारगेट को पूरा कर देता है। ज्यादातर यह कार्यवाही केवल कच्ची शराब में होती है जो ग्रामीण के लोग बनाते हैं। लेकिन अब बड़े लेवल की कार्यवाही नहीं हो पाती है यहां बड़ी और अंग्रेजी शराब भी मिलती है लेकिन उन पर वह शिकंजा नहीं कस पाते हैं।
Umaria News: इतना ही नहीं भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष ने कई बार विभाग को अवगत भी कराया है लेकिन उनकी भी नहीं सुनी जा रही है विभाग ही नहीं बल्कि ऊपर के अधिकारी भी शायद इसमें मिले हुए हैं ऐसा लोगों का कहना है।