तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से मजदूर की मौत, मौके पर ही थमी सांसें
उमरिया तपस गुप्ता (7999276090)
जिले के पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग-43 (NH-43) पर ग्राम मुदरिया में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। अज्ञात वाहन की टक्कर से एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद वाहन चालक फरार हो गया, जबकि मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान रमेश सिंह पिता रामप्रसाद सिंह(उम्र 55 वर्ष, निवासी पेंड्रा गौरेला छत्तीसगढ़ के रूप में हुई है। बताया गया कि रमेश सिंह लंबे समय से बहाई क्षेत्र में रहकर मजदूरी का कार्य करता था। सोमवार की शाम वह अपने किसी रिश्तेदार से मिलने ग्राम मुदरिया आया हुआ था। सोमवार सुबह वह वापस बहाई लौटने के लिए पैदल ही एनएच-43 मार्ग से जा रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भीषण थी कि रमेश सिंह सड़क पर गिरते ही गंभीर रूप से घायल हो गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद आसपास के ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गए और तुरंत पाली थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई शुरू की।
पूर्व जिला पंचायत सदस्य अर्जुन सिंह सैयाम ने बताया कि रमेश सिंह मेहनतकश मजदूर था और बहाई में रहकर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। वह अपने रिश्तेदारों से मिलने आया था, लेकिन किसे पता था कि वापसी के दौरान यह उसका आखिरी सफर साबित होगा।
पाली पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाली भेज दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात वाहन और चालक की तलाश शुरू कर दी है।