---Advertisement---

Bandhavghar: हिरौली में रेस्क्यू किये गए तेंदुए की मुकुंदपुर में हुई मौत

Tapas Gupta

By Tapas Gupta

Published on:

---Advertisement---

Bandhavghar: हिरौली में रेस्क्यू किये गए तेंदुए की मुकुंदपुर में हुई मौत

उमरिया तपस गुप्ता (7999276090)

Bandhavghar: उमरिया जिले के मानपुर परिक्षेत्र के खोरही बीट में रेस्क्यू कर कब्जे में लिया गया दो से ढाई साल के तेंदुए की दुखद मौत हो गई है। वही सूत्रों की माने तो रेस्क्यू के बाद पार्क प्रबन्धन तेंदुवे को ताला लाया था। जहाँ वन्य प्राणी चिकित्सकों की मदद से चिकित्सकीय उपचार किया जा रहा था।

Bandhavghar: लेकिन अपेक्षाकृत स्वास्थ्य सुधार न होता देख तेंदुवे को भोपाल स्थित उच्च अधिकारियों के निर्देश पर मुकुंदपुर ले जाया गया था। परन्तु इलाज के दौरान कुछ ही घण्टे में तेंदुवे की मौत हो गई। वही इस दौरान वन्य प्राणी चिकित्सक डॉ वैभव मौजूद रहे। विदित हो कि मृत तेंदुवा तीन वन कर्मियों समेत करीब 10 लोगों पर हमला किया था। जिसमे कई तो अभी भी इलाजरत है।

Bandhavghar: जहा कुल मिलाकर मानपुर परिक्षेत्र के हिरौली गांव में इन घटनाओं के दृष्टिगत लोगो मे जमकर दहशत रही है। तेंदुवे के इस अप्राकृतिक स्वभाव को देखते ये कयास लगाए जा रहे थे कि तेंदुवा रेबीज नामक बीमारी से ग्रस्त रहा होगा,हालांकि कुछ ही हफ्तों में 11 हाथियों की मौत के बाद तेंदुवे की मौत वन्य प्राणी प्रेमियों एवम पार्क प्रबन्धन के लिए गहरा सदमा है।

Bandhavghar: देखना होगा विश्व विख्यात नेशनल पार्क बांधवगढ़ टाइगर रिज़र्व के वन्य प्राणियों को सुरक्षा देने में नवांगत फील्ड डायरेक्टर अनुपम सहाय कौन सा नया कदम उठाते है।हालिया दिनों में जिस तरह वन्य प्राणियों के हमले और उनकी मौतों की खबर लोकल और नेशनल लेबल पर चिंता का विषय बनी रही है। उन्हें फिर से पटरी पर लाना शायद नवांगत फील्ड डायरेक्टर के लिए बड़ी चुनोती होगी।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Tapas Gupta

Tapas Gupta

मै तपस गुप्ता 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

---Advertisement---

Leave a Comment