लिटिल स्टोरीज़ मिलेनियम स्कूल का वार्षिक उत्सव हर्षोल्लास के साथ संपन्न
उमरिया तपस गुप्ता(7999276090)
बिरसिंहपुर पाली स्थित लिटिल स्टोरीज़ मिलेनियम स्कूल का वार्षिक उत्सव 21 दिसंबर 2025 को भव्य और गरिमामय वातावरण में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम का आयोजन अमित गार्डन, बिरासिनी देवी मंदिर के समीप किया गया, जहां बड़ी संख्या में अभिभावक, गणमान्य नागरिक, शिक्षक और विद्यार्थी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ हुई। विद्यालय के नन्हे-मुन्ने विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया। नृत्य, संगीत, नाटक और समूह गीतों के माध्यम से बच्चों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। मंच पर बच्चों का आत्मविश्वास और अनुशासन देखने योग्य रहा, जिसे उपस्थित अतिथियों ने सराहा।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया के अधिवक्ता एवं कृष्णतारा सोशल के सचिव एडवोकेट अभिषेक सिंह बघेल उपस्थित रहे। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा केवल पुस्तकों तक सीमित नहीं होनी चाहिए, बल्कि नैतिक मूल्यों, संस्कारों और सामाजिक जिम्मेदारियों का विकास भी उतना ही आवश्यक है। उन्होंने विद्यालय द्वारा बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए किए जा रहे प्रयासों की प्रशंसा की।
विद्यालय के डायरेक्टर अमित से शिवहरे ने अपने उद्बोधन में सभी अतिथियों, अभिभावकों और शिक्षकों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि लिटिल स्टोरीज़ मिलेनियम स्कूल का उद्देश्य बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ रचनात्मकता, आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता से सशक्त बनाना है। उन्होंने यह भी कहा कि वार्षिक उत्सव बच्चों की प्रतिभा को मंच देने और उनके आत्मविश्वास को बढ़ाने का एक महत्वपूर्ण अवसर होता है।
कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों की शैक्षणिक और सह-शैक्षणिक उपलब्धियों के लिए उन्हें सम्मानित भी किया गया, जिससे बच्चों में उत्साह और प्रेरणा देखने को मिली। अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
समग्र रूप से लिटिल स्टोरीज़ मिलेनियम स्कूल का यह वार्षिक उत्सव एक यादगार आयोजन रहा, जिसने शिक्षा, संस्कृति और सामूहिक सहभागिता का सुंदर संदेश दिया।
