Love poetry: लोग शायरी को केवल मनोरंजन का साधन समझते हैं लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। शायरी एक वह एहसास है वह प्रक्रिया है जो इसके शब्द आपके दिल को छू जाते हैं और आपको अपनी फिलिंग्स को बयां करते हैं।
जब लड़की एक लड़के से नाराज हो जाती है तो वह अपने रूठे यार को मनाने के लिए कुछ ऐसे शब्दों का प्रयोग करता है की लड़की पास आए बिना बिल्कुल भी नहीं रह पाती है। आज ऐसी ही शायरी को हम आपके लिए लेकर आए हैं।
Love poetry: नहीं जाना है मुझे तुमसे दूर, क्युकी……….
तेरे गले लगकर तुझसे ही शिकायत करनी है,मुझे तेरे साथ रहकर तुझसे ही लड़ाई करनी है।
भले मुझे तेरे साथ चलना पड़े मिलो दूर, पर खरी खोटी सिर्फ तुझे ही सुनाना है।
और भले ही तू नाराज हो मुझसे, पर तेरे साथ रहकर तुझसे ही बात करनी है।
तू फोन तोड़े,मारे,पीटे या कुछ और करें, पर तेरे नखरे उठाने पर ही मेरी रात कटती है।
नाराज होकर अगर तू मुझे सालों तक बात ना करें, लेकिन सालों तक इंतजार करना ही मेरी आदत है।Love poetry
मैं अगर 2 दिन भी क्यू ना नहाउ, पर फिर भी तेरी गोद पर सिर रखकर सोना ही मेरी आदत है।
इस प्रकार की शायरी आपको कहीं दूसरी और वेबसाइट में नहीं मिलेगी यह आपके लिए खास तौर पर हम लेकर आए हैं जिसे पढ़ने के बाद आप भी एक पल इस पर ठहरे बिना नहीं रह पाएंगे। इसके अलावा भी इसमें कई तरीके की शायरी को हम भी इसे लिखे बिना खुद को नहीं रोक पाए। इसलिए इस प्रकार की शायरी को पढ़ने के लिए इस नीचे दिए गए लिंक पर जरूर क्लिक करें और सभी चीजों को देखने के लिए हमारे चैनल को सब्सक्राइब करें।
इसे भी पढ़े :-Yaad poetry:आपके साथ बिताए गए वह पल हमें अच्छी तरह से याद है…..
लेटेस्ट खबर को पाने के लिए यूट्यूब चैनल की लिंक को करें क्लिक:- https://youtube.com/@e7live?si=_ra1dL4uV3BwVgYb