---Advertisement---

Yaad poetry:आपके साथ बिताए गए वह पल हमें अच्छी तरह से याद है…..

Manoj Shukla

By Manoj Shukla

Published on:

---Advertisement---

Yaad poetry:गजल हो या शायरी हो अगर आपको एक अलग मुकाम हासिल करना है और समाज एक अलग पहचान बनाना है तो आपको इस चीजों का शौक रखना पड़ेगा। शायरी और गजल आपकी भावनाओं को विकसित करने का कार्य करती है। जहां उसके माध्यम से आप अपनी भावनाओं को और भी अच्छे से दूसरे के सामने प्रेषित कर सकते हैं।

इसलिए आज हम आपके लिए बेहद शानदार शायरी का एक गुच्छा लेकर आए हैं जो आकर्षण के साथ ही साथ बेहद शानदार भी होने वाली है इसलिए इसे देखें और इसे अपने आप में महसूस करें।

Yaad poetry: यादों के एहसास मे छू जाने वाली शायरी

नीले गगन में तारों का टिमटिमाना याद है,रातों को यादों के दीपक जलाना याद है।

आपके साथ बिताए गए हर पल हर लमहे को समझो यह रखना मुझे अच्छी तरह से याद है।

रीवा में कॉफी शॉप पर कॉफी पीना हमें याद है, वहां आपका हड़बड़ाना भी हमें याद है।

आपका बार-बार वेट्रेस को देखना और हमसे बात करना हमें याद है।

वह सेल्फी पॉइंट में आपका सेल्फी लेना भी हमें याद है, और ऍक्स फिर हमसे बातें करना भी हमें याद है।

याद है हमें कि आपने कौन सी परफ्यूम लगाई थी, और आपका गाड़ी में बैठना भी हमें याद है।

हमें आपसे बात करने के लिए बहाने ढूंढना भी मुझे याद है, आपको हर बार देखने के लिए आना भी हमें याद है।

बस स्टैंड की गलियों में जब भी मेरी निगाह जाती थी और आपका चेहरा दिखाई नहीं देता था मुझे, तो उसे समय का हाल भी मुझे याद है।

कॉलेज की दिनों में छोटी सी मुलाकात भी हमें याद है, आपकी ड्यूटी पर वहां मेरा जाना भी मुझे याद है।

गलती ना होने पर भी मुझपर आपका डांटना याद है, पिछले दिनों की सारी बातें भी अभी तक मुझे याद है।

मेरे सामने आपकी घबराई हुई आवाज में बात करना मुझे याद है, और प्यारी सी स्माइल दे जाना भी मुझे याद है।

जब भी आते थे आप अपनी मां के पास, उसे समय चुपके से आपकी एक झलक पाना मुझे याद है।

आपको अपनी आंखों के सामने अपने बालों से खेलने मुझे याद है, अपने होठों को दांतों से दबाना भी मुझे याद है।

आपका शर्माना, इठलाना,बातें बनाना और फिर चले जाना हमें सब याद है।

Yaad poetry:आपके साथ बिताए हुए हर पल मुझे याद है, उन यादों के सहारे जीते रहना भी मुझे अच्छी तरह से याद है…………..

इसे भी पढ़े :-Best Air Cooler:कौन सा कूलर है सबसे बढ़िया मेटल बॉडी या प्लास्टिक बॉडी 

यूट्यूब चैनल में हमारी खबरों को देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें:- https://youtube.com/@e7live?si=_ra1dL4uV3BwVgYb

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Manoj Shukla

Manoj Shukla

मै मनोज कुमार शुक्ला 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

---Advertisement---

Leave a Comment