Luteri dulhan: पांच दिन में लुटेरी दुल्हन ने रचाई दो शादी
सोने के गहनों की चाह ने खोली पोल
शादी के नाम पर लोगों को ठगने वाले गिरोह का हुआ पर्दाफाश
लुटेरी दुल्हन सहित 3 आरोपी गिरफ्तार 2 फरार
हटा एसडीओपी ने किया मामले का खुलासा
Luteri dulhan: दमोह जिले के हटा में एक लुटेरी दुल्हन का मामला सामने आया है। हटा के बड़ा बाजार में नेमा परिवार में एक शादी बांदकपुर से सोमवार को संपन्न हुई। दिन में बिना किसी मूहुर्त की शादी के बाद रात्रि 10 बजे दुल्हन घर पहुंची। घर के लोगों ने बहू के आने की खुशी में देर रात तक नाच गाना कर बहु का स्वागत किया।
दूसरे दिन मंगलवार को नाटकीय रूप से दुल्हन घर जाने की जिद करने लगी। परिजनों को दुल्हन के व्यवहार को देख कुछ आशंका हुई। इसके बाद जब दुल्हन ने अपनी सास से सोने के आभूषण पहनने की ख्वाहिश जाहिर की तो परिजन समझ गए कुछ गडबड है। जब बात नही बनी तो दुल्हन ने अचानक कहा कि उसके भाई का एक्सीडेंट हो गया है और उसकी मौत हो गई है इसलिए उसे मायके जाना है।
Luteri dulhan: जब ससुराल वालों ने माता पिता से बात कराने या घटना की पुष्टि करने का दवाब बनाया तो दुल्हन ना नुकर करने लगी। घर से निकलने के लिए दुल्हन ने अनेक जतन किए और शाम होते ही यह पूरा मामला हटा पुलिस के संज्ञान में लाया गया। पुलिस अधिकारी नेमा परिवार तक पहुंचे। दुल्हन के बयान दर्ज किए और उसे दिलासा दिया कि सुबह उसे उसके घर भेज दिया जाएगा।
बुधवार की सुबह इसी दुल्हन की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई कि इसने पांच दिन पहले 15 मई को कुम्हारी थाना के सगौनी गांव में भी एक शादी की है। शादी के प्रमाण लेकर सगौनी का पीड़ित युवक परिवार सहित हटा पुलिस थाने पहुंचा। जहां टीआई के हटा से बाहर होने के कारण एसडीओपी नीतेश पटेल ने पूरी घटना सुनी और नेमा परिवार की दुल्हन से महिला पुलिस की उपस्थिति में पूछताछ शुरू कर दी।
इसी बीच दुल्हन का आधार कार्ड सामने आ गया जिसमें उसका पता सतना एमपी का था जबकि आधार पोर्टल पर उत्तरप्रदेश का प्रदर्शित हुआ। दूसरा संदेह दुल्हन की जाति को लेकर हुआ। एक आधार में जाति तिवारी थी जबकि सगौनी की 15 मई की शादी यादव जाति की लड़की बनकर की थी। 20 मई और 15 मई की शादी की फ़ोटो में एक ही महिला की फ़ोटो थी। पुलिस ने शादी के लिए मध्यस्थ की जानकारी भी एकत्रित की है।
हटा एसडीओपी नीतेश पटेल ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि मनोज नेमा हटा द्वारा शादी के नाम पर ठगी की शिकायत के बाद परिवर्तित नाम रेखा तिवारी सही नाम उमा लोधी द्वारा अपने गिरोह के साथ मिलकर विवाह किया गया फर्जी दस्तावेज,आधार कार्ड तैयार किये गए।
उमा लोधी विवाह के अगले दिन ही भाई का एक्सीडेंट का बहाना बनाकर घर जाने लगी फरियादी की शिकायत पर पुलिस को जांच में सन्देह होने पर गिरोह की पतासाजी करते हुए गिरोह के 3 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। जिनमे सचिन तिवारी,मोहित सोनी, रम्मू लोधी आदि शामिल हैं जो सागर और जबलपुर जिले के निवासी हैं।
पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है, और गिरोह के सदस्यों के द्वारा कई अन्य खुलासे भी हो सकते हैं,आरोपियों पर पुलिस ने धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
इसे भी पढ़े :-Ajab Gajab:किराए से ली गाडी और रीवा मे बेचीं
यूट्यूब चैनल मे खबरों को पाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें :- https://youtube.com/@e7live?si=_ra1dL4uV3BwVgYb