---Advertisement---

Luteri dulhan:तीन बच्चों की मां बनी लुटेरी दुल्हन,पुलिस ने पकड़ा

Manoj Shukla

By Manoj Shukla

Published on:

---Advertisement---

Luteri dulhan:लुटेरी दुल्हन पुलिस की गिरफ्त में, तीन बच्चों की माँ ने 60 हजार में रचाई दूसरी शादी

कुछ देर बाद ही हुई फरार

Luteri dulhan: शादी के नाम पर धोखाधड़ी करने वाली एक महिला आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है इस महिला ने अपना असली नाम छुपा कर नकली नाम से शपथ पत्र बनवाकर लिवइन रिलेशनशिप (पति-पत्नी के रुप ) मे रहने का मामला 60 हजार में तय किया था लेकिन बाद में भाग निकली।
वही इस महिला आरोपी के चार साथी आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है जो फरार है।

थाना प्रभारी करैरा विनोद छावई  ने बताया कि 11 जुलाई को फरियादी अशोक प्रजापति निवासी ग्राम गोरबर थाना खनियाधाना जिला शिवपुरी ने थाना करैरा आकर रिपोर्ट की थी कि एस.पी.सिहं चौहान,रानी शर्मा(नकली नाम) ,प्रीती लोधी निवासी तिंधारी व रानी शर्मा का पिता रामस्वरुप शर्मा ने एक शपथ पत्र करैरा मे 60,000 रुपये लेकर तैयार कराया था कि रानी शर्मा मेरे साथ लिवइन रिलेशनशिप (पति-पत्नी के रुप )में रहेगी। दस्तावेज तैयार होने के बाद के बाद एस.पी. सिह चौहान अपने साथियो के साथ चला गया व रानी शर्मा मुझे व घर वालो को लेकर सोने की पुतरिया खरीदवाने के लिए करैरा सर्राफा बाजार ले गई जहां से चकमा देकर भाग गई। रानी शर्मा का नाम रानी नही बल्कि कुछ और था।

आरोपीगणो ने धोखा धडी कर शादी का शपथ पत्र तैयार कराया एव फर्जी आधार कार्ड की छायाप्रति दी। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना करैरा पर अपराध क्रमांक 502/24 धारा 318(4),338,336(3),340,3(5) बीएनएस दर्ज किया गया एव अपराध को विवेचना मे लिया गया।

विनोद छबाई,थाना प्रभारी,थाना करैरा

इसे भी पढ़े :-Hospital crime:मां की मौत के बाद आखिरी निशानी भी ले गए बदमाश

यूट्यूब चैनल मे खबरों को पाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें :- https://youtube.com/@e7live?si=_ra1dL4uV3BwVgYb

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Manoj Shukla

Manoj Shukla

मै मनोज कुमार शुक्ला 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

---Advertisement---

Leave a Comment