अनियंत्रित होकर पलटी महिंद्रा मराजो, दो लोग बाल-बाल बचे
उमरिया तपस गुप्ता (7999276090)
पाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत एनएच 43 पर ग्राम ओदरी गहिरा नाला के पास एक महिंद्रा मराजो कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में कार सवार दो लोगों को मामूली चोटें आई हैं, जबकि वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

जानकारी के अनुसार, शहडोल निवासी सतेंद्र श्रीवास्तव, पिता स्वर्गीय गणेश श्रीवास्तव, निगम कॉलोनी शहडोल के रहने वाले हैं। वे इंदवार से शहडोल जा रहे थे। रास्ते में अचानक कार में तकनीकी खराबी आ गई, जिससे वाहन पर से नियंत्रण हट गया और गाड़ी सड़क किनारे पलट गई। घटना के बाद आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल मौके पर पहुंचकर घायलों को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी।
बताया जाता है कि कार क्रमांक MP 18 BB 2747 थी। हादसे के समय कार में दो लोग सवार थे, जिन्हें हल्की चोटें आई हैं। दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। ग्रामीणों का कहना है कि अगर हादसे के वक्त वाहन की रफ्तार ज्यादा होती तो बड़ा नुकसान हो सकता था।
