मानपुर में पकड़ा गया युवक, नशीली कैप्सूलों की सप्लाई का खुला राज
उमरिया तपस गुप्ता (7999276090)
जिले के मानपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने सोमवार को नशे के खिलाफ चल रहे अभियान में अहम कामयाबी हासिल की। भडारी नदी के पास देवभूमि स्कूल जाने वाले रास्ते पर संदिग्ध हालात में घूम रहे एक युवक को रोका गया। तलाशी में उसके पास अवैध नशीली कैप्सूलों की बड़ी मात्रा मिली, जिसके बाद उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने उसके खिलाफ NDPS एक्ट और औषधि नियंत्रण अधिनियम की धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार पकड़े गए युवक का नाम पवन सोनी है। वह 25 साल का है और सोनी मोहल्ला मानपुर का रहने वाला है। पुलिस को काफी समय से उसके नशे की दवाओं की खरीद-बिक्री में शामिल होने की जानकारी मिल रही थी। इसी आधार पर टीम उस पर नजर रख रही थी। मुखबिर से सूचना मिलते ही इलाके में घेराबंदी की गई और पवन को पकड़ लिया गया।
जांच में उसके पास से कुल 27 पत्ते बरामद हुए, जिनमें हर पत्ते में 8 कैप्सूल भरे थे। एक अतिरिक्त कैप्सूल के साथ कुल संख्या 216 हुई। पुलिस ने बताया कि इन कैप्सूलों का कुल वजन 83.16 ग्राम है और बाजार कीमत लगभग 1404 रुपये आंकी गई है। कैप्सूल ऐसे रसायनों से बने होते हैं जिनका इस्तेमाल नशे के लिए किया जाता है, इसलिए ये NDPS एक्ट के तहत प्रतिबंधित हैं।
पुलिस का कहना है कि पवन इन्हें छोटी मात्रा में युवाओं को बेच रहा था। क्षेत्र में बढ़ती नशे की गतिविधियों को रोकने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। गिरफ्तार युवक से यह पता लगाने के लिए पूछताछ की जा रही है कि कैप्सूल उसे कहां से मिलते थे और क्या इसके पीछे कोई बड़ा नेटवर्क सक्रिय है।
पुलिस ने अपराध क्रमांक 304/25 दर्ज कर आरोपी को न्यायालय में पेश करने की तैयारी शुरू कर दी है। थाना प्रभारी ने साफ कहा कि मानपुर क्षेत्र में नशीले पदार्थों के खिलाफ अभियान आगे और सख्ती के साथ जारी रहेगा।
