Mandla news : प्रेमिका ने शादी का दबाव बनाया तो कर दी हत्या: टाटरी पुलिस ने एक माह पूर्व मिले अज्ञात महिला के शव का मामला सुलझाया, प्रेमी गिरफ्तार
Mandla news : मंडला जिले के टाटरी चौकी क्षेत्र में विगत दिनों मिले एक अज्ञात महिला के शव मामले में पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने अज्ञात महिला की पहचान कर उसके प्रेमी रवि उइके (20) पिता लाल सिंह उइके को गिरफ्तार किया है। आरोपी रवि ने शादी का दबाव बनाने पर दुपट्टे से गला घोंट कर अपनी प्रेमिका की हत्या कर दी और शव को नाले के किनारे रेत में दबाकर भाग गया। शुक्रवार को पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
एसडीओपी नैनपुर नेहा पचीसिया ने बताया कि खटिया थाने की टाटरी चौकी क्षेत्र में 17 अक्टूबर को एक अज्ञात महिला का शव मिला। यह शव बुड़बुड़ी नाला के पास आधा रेत में दबा हुआ और बहुत ही खराब हालत में था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ की। चौकी प्रभारी पुनीत बाजपेयी ने महिला की पहचान के लिए जिले भर से गुमशुदगी की जानकारी जुटाई। इस दौरान बम्हनी थाना क्षेत्र से लापता हुई एक महिला के परिजनों ने कपड़ों आदि से शव की पहचान कर ली।
Mandla news : विवेचना के दौरान मिली जानकारी और सुरागों के आधार पर पुलिस ने महिला के प्रेमी रवि उइके से पूछताछ की। जिसमें उसने बताया कि उसकी प्रेमिका फोन कर शादी के लिये दबाव बना रही थी। 29 सितंबर को आरोपी ने मिलने के लिये बुलाया और उसे ग्राम टाटरी से आगे बुड़बुड़ी नाले के किनारे बैठकर बाते करने लगे। इस दौरान शादी की बात पर दोनों का विवाद हो गया। रवि उइके ने उसे जंगल की ओर ले गया और गले में डले दुपट्टे से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी शव को नाले में गड्ढा कर रेत में ढककर वहां से भाग गया।
चौकी प्रभारी पुनीत बाजपेयी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है। आरोपी से विस्तृत पूछताछ व मामले से संबंधित अन्य जानकारी प्राप्त करने आरोपी के रिमांड के लिए न्यायालय में निवेदन किया जा रहा है।