---Advertisement---

Mauganj news:जनसमस्याओं की अनदेखी पर सीएम की बड़ी कार्रवाई, CMO और इंजीनियर निलंबित

Manoj Shukla

By Manoj Shukla

Published on:

---Advertisement---

Mauganj news:मऊगंज। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम के दौरान बड़ी प्रशासनिक सख्ती दिखाई। नगर परिषद मऊगंज के मुख्य नगर अधिकारी (CMO) महेश पटेल और इंजीनियर राजेश प्रताप सिंह को लापरवाही के चलते तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।

जनसमस्याओं की अनदेखी पर कड़ा रुख

Mauganj news:समाधान ऑनलाइन में जब मुख्यमंत्री नागरिकों की शिकायतें सुन रहे थे, तब मऊगंज नगर परिषद से जुड़ी समस्याओं पर लगातार असंतोष जताया गया। नागरिकों ने बताया कि जलभराव, सड़कें, सफाई व्यवस्था और अन्य बुनियादी सुविधाओं को लेकर बार-बार शिकायतें दर्ज कराने के बावजूद कोई समाधान नहीं किया गया। इस लापरवाही को देखते हुए मुख्यमंत्री ने तत्काल प्रभाव से CMO और इंजीनियर को निलंबित करने का आदेश जारी किया।

शिकायतों की अनदेखी बनी निलंबन का कारण

Mauganj news:सूत्रों के मुताबिक, नगर परिषद के खिलाफ लंबे समय से शिकायतें आ रही थीं, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। समाधान ऑनलाइन में जब यह मामला मुख्यमंत्री के संज्ञान में आया, तो उन्होंने इसे गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों को दंडित किया।

CM का सख्त संदेश – लापरवाही बर्दाश्त नहीं

Mauganj news:मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अधिकारियों को सख्त संदेश देते हुए कहा कि जनता की समस्याओं की अनदेखी अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अन्य जिलों के अधिकारियों को भी चेताया कि यदि नागरिकों की समस्याओं का समय पर समाधान नहीं हुआ तो उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई होगी।

प्रशासन में मचा हड़कंप

Mauganj news:इस कार्रवाई के बाद जिले के प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है। अधिकारियों में अब डर और सतर्कता बढ़ गई है। माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री की यह कार्रवाई पूरे प्रदेश में एक सख्त संदेश देगी और जनसमस्याओं को प्राथमिकता देने के लिए प्रशासन पर दबाव बनाएगी।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Manoj Shukla

Manoj Shukla

मै मनोज कुमार शुक्ला 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

---Advertisement---

Leave a Comment