ऑपरेशन मुस्कान की चमक: मऊगंज पुलिस ने नाबालिग को रेप के चंगुल से छुड़ाया, आरोपी शिवम कोल सतना से धर दबोचा
मऊगंज जिले के हनुमना थाना क्षेत्र में पुलिस की सतर्कता और तकनीकी कुशलता ने एक बार फिर अपराधियों की कमर तोड़ दी है। ‘ऑपरेशन मुस्कान’ के तहत चलाए जा रहे अभियान में पुलिस ने एक 17 वर्षीय नाबालिग बालिका को सकुशल बरामद कर लिया, जो घर से गायब होने के बाद रेप की शिकार बन चुकी थी। बुधवार को इस सनसनीखेज मामले में मुख्य आरोपी शिवम कुमार कोल (20) को सतना से गिरफ्तार कर लिया गया। न्यायालय में पेशी के बाद उसे जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया गया, जहां अब वह कानून की सजा का इंतजार कर रहा है।
यह पूरी घटना 19 जून की है, जब पीड़िता अपनी मां को ‘धोती सिलवाने’ का बहाना बनाकर घर से निकली थी। लेकिन शाम ढलते-ढलते वह लौटी ही नहीं। परेशान परिजनों ने आसपास के इलाकों, रिश्तेदारों और पड़ोसियों में खोजबीन की, मगर कोई पता नहीं चला। आखिरकार, 22 जून को थाने पहुंचकर फरियादी ने रिपोर्ट दर्ज कराई। थाना प्रभारी अनिल काकड़े ने तुरंत टीम गठित की और जांच की कमान संभाली।
पुलिस की मेहनत रंग लाई जब मऊगंज साइबर सेल की तकनीकी मदद से आरोपी का लोकेशन ट्रेस किया गया। साइबर विशेषज्ञों ने मोबाइल डेटा, सोशल मीडिया ट्रेस और अन्य डिजिटल सुरागों से शिवम कुमार कोल तक पहुंच बनाई। 3 नवंबर को बालिका को सुरक्षित बरामद कर लिया गया। पूछताछ में पीड़िता ने खौफनाक खुलासा किया – आरोपी ने उसे मीठी-मीठी बातों और झूठे वादों से बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया और जबरन शारीरिक शोषण किया।
इस बयान के आधार पर पुलिस ने तत्काल शिवम के खिलाफ बलात्कार और पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया। सतना में छिपे आरोपी को दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया गया। थाना प्रभारी काकड़े ने बताया, “ऑपरेशन मुस्कान का मकसद लापता बच्चों को सुरक्षित वापस लाना है। साइबर सेल की मदद से हमने न सिर्फ बालिका को बचाया, बल्कि अपराधी को सलाखों के पीछे पहुंचाया।”
