Umaria News: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद महाकौशल प्रांत उमरिया नगर इकाई की बैठक संपन्न
उमरिया
Umaria News: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) महाकौशल प्रांत के उमरिया नगर इकाई में समान बैठक एवं नगर कार्यकारिणी बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में आगामी प्रांत समीक्षा योजना बैठक को लेकर चर्चा की गई। बैठक में महाकौशल प्रांत के प्रांत संगठन मंत्री श्री मनोज यादव, शहडोल विभाग संगठन मंत्री सावन सिंह, उमरिया जिला संगठन मंत्री बृजेश सिंह, जिला संयोजक आकाश तिवारी, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य हर्ष दहिया, नगर मंत्री अतुल द्विवेदी, आदित्य शुक्ला (नगर महाविद्यालय प्रमुख), नगर सह मंत्री ऋचा तिवारी, राष्ट्रीय कला मंच प्रमुख रिया विश्वकर्मा सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Umaria News: इस बैठक में अप्रैल माह में उमरिया जिले में होने वाली क्रांति की समीक्षा योजना बैठक पर विशेष चर्चा हुई। इस महत्वपूर्ण बैठक में महाकौशल प्रांत के 24 जिलों से कार्यकर्ताओं की उपस्थिति अपेक्षित है। बैठक का उद्देश्य संगठनात्मक गतिविधियों की समीक्षा करना, आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करना और संगठन को अधिक सशक्त बनाना है।
Umaria News: बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों ने कहा कि विद्यार्थी परिषद का उद्देश्य राष्ट्र निर्माण के लिए युवाओं को संगठित करना और उनके नेतृत्व क्षमता को विकसित करना है। संगठन के कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर आगामी बैठक को सफल बनाने की रणनीति पर विचार-विमर्श किया।
अंत में सभी कार्यकर्ताओं ने संगठन को मजबूती प्रदान करने और आगामी बैठकों में अधिक सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने का संकल्प लिया।