---Advertisement---

MLA jailed:पूर्व विधायक ने किया सरेंडर और पहुंच गए जेल

Manoj Shukla

By Manoj Shukla

Published on:

---Advertisement---

MLA jailed: पूर्व विधायक किशोर समरिते भेजे गये जेल

20 साल पुराने मामले में विशेष न्यायाधीश बालाघाट की अदालत में किया सरेंडर

जबलपुर हाईकोर्ट के निर्देश के पश्चात पूर्व विधायक किशोर समरिते ने किया सरेंडर

 

MLA jailed: बालाघाट में लांजी के पूर्व विधायक किशोर समरिते को 20 साल पुराने मामले में जेल भेज दिया गया। पूर्व विधायक ने बालाघाट की विशेष न्यायाधीश की अदालत में सरेंडर किया। जहां पर पूर्व से उन्हें दंडित किया गया था। जिसके आधार पर जेल भेज दिया गया।

 

MLA jailed:  बता देवें कि 19 अप्रैल 2004 से जुड़ा यह घटनाक्रम हैं। आरोप हैं कि पूर्व विधायक किशोर समरिते जब विधायक नही थे तब अपने अन्य 8 साथियों सहित किसी मामले में लांजी के एसडीएम कार्यालय पहुंचे थे। जहां पर एसडीएम छत्तरसिंह साय के साथ अभद्रता करने, जातिसूचक गाली गलौच करने, उनके वाहन को जलाने सहित अन्य घटनाक्रम कारित करने का आरोप लगा था।

MLA jailed: एस डी एम की शिकायत के पश्चात लांजी में किशोर समरिते सहित 9 के खिलाफ शासकीय कार्यालय में पहुंचकर बाधा पहुंचाने, आगजनी करने सहित कई गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया था। मामले की सुनवाई में विशेष कोर्ट बालाघाट द्वारा साल 2009 में किशोर समरिते को तीन साल से अधिक की सजा सुनाई थी।

इस मामले को लेकर किशोर समरिते इसी अवधि में जेल से समाजवादी पार्टी से चुनाव लड़कर विधायक बने थे। मामले में वे सजा के खिलाफ हाईकोर्ट गये थे। जिस पर पिछले दिनों जबलपुर हाईकोर्ट में सुनवाई हुई और निचली अदालत द्वारा दी गई सजा को बरकरार रखते हुये सरेंडर करने के निर्देश दिये थे। इसी के तहत किशोर समरिते पूर्व विधायक ने आज माननीय विशेष न्यायालय में सरेंडर कर दिया और जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया हैं।

इसे भी पढ़े :-Bandhkam Kamgar Yojana : श्रमिकों के लिए सरकार ने दी नई सौगात

यूट्यूब चैनल मे खबरों को पाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें :- https://youtube.com/@e7live?si=_ra1dL4uV3BwVgYb

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Manoj Shukla

Manoj Shukla

मै मनोज कुमार शुक्ला 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

---Advertisement---

Leave a Comment