---Advertisement---

Sidhi news: आरईएस के अधिकारियों की गैर मौजूदगी में विधायक ने किया भूमिपूजन

Abhinay Shukla

By Abhinay Shukla

Published on:

---Advertisement---

Sidhi news: कुसमी में सरस्वती पूर्व माध्यमकि विद्यालय का बनना है भवन

संवाददाता -: अविनय शुक्ला (7723041705)

Sidhi news:विगत दिनो जिले के आदिवासी अंचल क्षेत्र कुसमी में सरस्वती पूर्व माध्यमिक विद्यालय के नवीन भवन निर्माण के लिए धौहनी विधायक कुंवर सिंह टेकाम ने भूमि पूजन किया है। जिसका पूरा निर्माण कार्य आरईएस की निर्माण एजेंसी द्वारा कराया जायेगा। लेकिन मजेदार बात तो यह रही कि उक्त भूमि पूजन कार्यक्रम में न तो एसडीओ अंकित रस्तोगी ही मौजूद रहे और न ही इंजीनियर राकेश सिंह ही जिससे तरह-तरह के सवाल खड़े होने लगे है। विधायक धौहनी कुंवर सिंह टेकाम ने जानकारी देते हुए बताया है की सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में भवन की कमी थी जिसके बाद क्षेत्र के लोगों ने मुझे यहा भवन बनवाने के लिए बात कही थी। इसके बाद उक्त भवन के लिए 17 लख रुपए स्वीकृत हुए हैं जहां भवन बनाने का अब कार्य किया जाएगा। इसके लिए ग्रामीण यांत्रिकी विभाग सेवा संभाग सीधी द्वारा 26 जुलाई 2024 को कार्यादेश जारी किया गया था। जिसको अब बरसात के बाद भूमि पूजन किया गया है जल्द ही इस भवन का निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा। लेकिन जिस विभाग का कार्य है उस विभाग का कोई भी अधिकारी मौजूद न हो यह किसी से हजम नही हो रहा है।

राकेश सिंह पर मेहरबानी

Sidhi news: जिले में आरईएस विभाग द्वारा कराये गए करोड़ों के भ्रष्टाचार में सबसे अहम भूमिका राकेश सिंह की रही है लेकिन अभी तक राकेश सिंह पर आंच नही आई है साथ ही अभी भी राकेश सिंह की मनमानी थमने का नाम नही ले रही है। सूत्रों द्वारा बताया गया कि राकेश सिंह के मनमानी मूल्यांकनों एवं देखरेख के चलते कुसमी विकासखंड में करोड़ों के अनुपयोगी कार्य कराये गए है जो इस बरसात में जमीदोज हो चुके है लेकिन उक्त कार्यों की न तो जांच कराई गई और न ही किसी भी प्रकार की इन पर कार्रवाई ही की गई है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment