Mohaniya tanal : रीवा सीधी मोहनिया टनल के अंदर निकला धुएं का गुब्बार, मची अफरा तफरी
Mohaniya tanal : सीधी और रीवा को जोड़ने वाली सुरंग मोहनिया टनल के नाम से जानी जाती है। जहां आज दोपहर करीब 1 बजे काले धुएं से पूरा टनल भर गया। देखते ही देखते लोग इधर से उधर भागते हुए दिखाई दिए। रीवा और सीधी दोनों की तरफ धुएं से आसमान पट गया।
Mohaniya tanal : दरअसल यह पूरा मामला मोहनिया टनल का है जहां मोहनिया टनल की आखिरी छोर जो की रीवा की तरफ है। वहां अचानक बल्कर वाहन मे आग लग गई। जिसकी वजह से अफरा तफरी का माहौल हो गया। धुआँ भी इस कदर निकला कि लोगों को कुछ दिखाई नहीं दे रहा था। जानकारी लगते ही टनल के पास मौजूद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने की कोशिश कर रही है। लेकिन धुआं ज्यादा होने की वजह से अंदर सांस लेने में परेशानी हो रही है।
आपको बताने की यह वही टनल है जो कि इसका पूरे विश्व में एक अलग नाम है यह सबसे बड़ी टनल भारत देश की मानी जाती है इसमें खास बात यह है कि इसके टनल के आगे ही सोलर प्लांट स्थित है जो एशिया का सबसे बड़ा सोलर प्लांट कहलाता है इसमें खास बात इंजीनियरिंग किया है कि ऊपर से नहर जा रही है नीचे से टनल है और उसके ऊपर फिर सड़क जा रही है जिसकी वजह से इसे यह खास बनाता है। जहां आग लगने की वजह से एक बार फिर से पूरे क्षेत्र में बवाल मच गया है।
वहीं पूरे मामले को लेकर मोहनिया चौकी प्रभारी सुनील पांडे ने जानकारी देते हुए बताया है कि दोपहर में चलते हुए बल्कर में अचानक आग लग गई लेकिन वह आखिरी सीमा रीवा की तरफ है। हालांकि किसी भी जान माल का नुकसान नहीं हुआ है। साथ ही फायर ब्रिगेड की टीम के द्वारा आग बुझाने की कोशिश की जा रही है।