---Advertisement---

Sidhi news: दिन-दहाड़े दर्जन भर से ज्यादा गृहणी महिलाएं हुई ठगी का शिकार

Abhinay Shukla

By Abhinay Shukla

Published on:

---Advertisement---

Sidhi news: मझौली थाना क्षेत्र अन्तर्गत बीते दिनों दिन दहाड़े महिला चोर गैंग द्वारा कई घरों में पुराने बर्तन व सोने-चादीं के आभूषणों को बदलने व नया करने के नाम पर लाखों रुपए के ठगी को अंजाम ठगों द्वारा दे दिया गया। बतानें चलें की 5 अक्टूबर दिन शनिवार को कुछ महिलाओं ने मझौली के कुछ घरों को अपने लूट का निशाना बनाया उक्त ठग महिलाएं दोपहर उस वक्त घरों में जातीं थी जब पुरुष घरों से बाहर काम पर होते थे तब पुराने बर्तन के बदले नए बर्तन व पुराने सोने-चाँदी के जेवरों को नया करने एवं इनाम देने के नाम पर घरों की महिलाओं से लगभग 20 लाख रूपये के जेवरात ठगी करके रफू चक्कर हो गयी है।

Sidhi news: एक ही परिवार के आधा दर्जन लोग हुए ठगी का शिकार / थाना से लगभग आधा किलोमीटर की दूरी पर निवासरत मिश्रा परिवार सुरेन्द्र मिश्रा, तोषन मिश्रा, गणेश मिश्रा, नरेश मिश्रा व पूनम मिश्रा के घरों से ठगी कर लगभग 10 लाख के गहने वहीं मनीलाल गुप्ता, बृजलाल गुप्ता, लक्ष्मण गुप्ता, राजेंद्र कुशवाहा, सोनू कुशवाहा, के पी कुशवाहा, बिपिन कुशवाहा, अर्जुन कुशवाहा, विजय विश्वकर्मा, वंशराखन विश्वकर्मा, पाठक यादव व रजबहोर यादव की पत्नियों से लगभग 10लाख के सोने-चांदी के आभूषणों की ठगी उक्त महिलाओं द्वारा की गई।

Sidhi news: ऐसे देंती थी ठगी को अंजाम / इस ठगी का शिकार हुई महिलाओं द्वारा बताया गया की महिलाएं पहले पुराने बर्तन के बदले नए बर्तन व इनाम स्वरूप कुछ गिफ्ट देंती थी व दूसरे दिन पुराने गहने को चमकाकर नए करने व कुछ इनाम स्वरूप नगद पैसे देने की बात करतीं थीं जिनके लालच व बहकाबे में आकर हमने घरों के सभी आभूषण उन्हें दे दिया जब वापस करने का निर्धारित समय 4 बजे तक वह नही आई तब इसकी जानकारी घर के पुरुष सदस्यों को दीं जिन्हें ढूँढने के लिए पुरुषों द्वारा यहां-वहां तलाश की गई लेकिन जब उक्त महिलाओं का कहीं पता नहीं चला तो मझौली थाने में इसकी जानकारी दी गई।

Sidhi news: इनका कहना / बर्तन बदले जाने की जानकारी महिलाओं द्वारा दी गई थी मैने मना किया था की दोबारा जब वो महिला आए तो मुझे जानकारी देना ताकि मै उक्त महिलाओं से उनके आधार कार्ड समेत आवश्यक जानकारी ले सकें लेकिन घर की महिलाओं द्वारा मुझे यह नही बताया और वह महिला पूरे परिवार से लगभग 10 लाख के आभूषण ले गई।

तोषन मिश्रा पीड़ित

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment