Sidhi news: प्रतिमा विसर्जन करने गए थे लोग
Sidhi news: दशहरा पर दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के लिए जा रही श्रद्वालुओं से भरी ट्रेक्टर ट्राली के पुलिस चौकी खड्डी अंतर्गत ग्राम रिमारी में शाम करीब पांच बजे पलटने से 25 लोग घायल हो गये। सभी घायलों को उपचार के लिए खड्डी अस्पताल पहुंचाया गया। यहां से पांच घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर नैकिन रेफर कर दिया गया।
Sidhi news: खड्डी अस्पताल में भर्ती करायें गये घायलों में ज्योति रावत पिता छोटेलाल उम्र 16 वर्ष, मनीष कोल पिता रामलाल उम्र 15 वर्ष, प्रवीणा कोल पिता प्रभु 8 वर्ष, सुनीता कोल पिता भैयालाल उम्र 25 वर्ष, लक्ष्मी रावत पिता रामचरित्र उम्र 7 वर्ष, वरुण कोल पिता राजेश उम्र 11 वर्ष, शिवम पिता बुद्धे उम्र 7 वर्ष, अंजली कोल पिता राजेश उम्र 13 वर्ष, अनन्या कोल पिता ददन उम्र 13 वर्ष, उर्मिला कोल पिता रामायण उम्र 30 वर्ष, संतोषी कोल पिता बुद्धसेन उम्र 14 वर्ष, रज्जन बैस पिता रामराज बैस उम्र 7 वर्ष, सत्यप्रकाश बैस पिता अमरनाथ उम्र 11 वर्ष,सुरचना बैगा पिता मंचमलाल उम्र 15 वर्ष, पंचवती राव पिता छोटेलाल उम्र 18 वर्ष, मुन्नीबाई बैस पिता बुद्धसेन उम्र 5 वर्ष, अविनाश बैस पिता रंगनाथ उम्र 6 वर्ष, सत्यम को पिता बुद्धसेन उम्र 7 वर्ष, अमित कोल पिता गुड्डा कोल उम्र 6 वर्ष, यश बैस पिता हीरालाल बैस उम्र 9 वर्ष, विवेक रावत पिता रामायण उम्र 8 वर्ष, मानवती रावत पति दिनेश उम्र 50 वर्ष, पूनम कोल पिता प्रभू उम्र 18 वर्ष, सीमा बैस पति रामशुसील उम्र 32 वर्ष, विद्याभारती बैस पिता अजय उम्र 24 वर्ष शामिल हैं।