Mauganj के पुरैनी गांव में तेरहवीं के सन्नाटे के बाद मातम, 26 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर दी जान, परिवार में पसरा शोक
Mauganj जिले के नईगढ़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत पुरैनी गांव में शनिवार देर शाम एक हृदयविदारक घटना सामने आई, जहां 26 वर्षीय युवक श्रीकान्त मिश्रा का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। इस घटना ने पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया है। खास बात यह है कि युवक ने यह कदम अपने दादा की तेरहवीं के ठीक अगले दिन उठाया, जिससे परिवार का दुख और भी गहरा हो गया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, Mauganj के पुरैनी निवासी श्रीकान्त मिश्रा के दादा रामखेलावन मिश्रा का निधन 13 दिसंबर 2025 को हुआ था। उनके निधन के बाद पूरे परिवार में शोक का माहौल था। 26 दिसंबर को दादा की तेरहवीं का कार्यक्रम विधि-विधान से संपन्न हुआ। अगले दिन यानी 27 दिसंबर को घर में तेरहवीं के बाद फैले सामान को समेटने का काम चल रहा था, जिसमें श्रीकान्त भी परिवार के अन्य सदस्यों के साथ सक्रिय रूप से मदद कर रहा था।
दोपहर करीब 2 बजे श्रीकान्त ने घर के काम निपटाने के बाद अपने कमरे में जाकर आराम करने की बात कही। शाम तक जब वह बाहर नहीं आया तो परिजनों ने इसे सामान्य समझा। लेकिन शाम के समय उसकी पत्नी बिन्नू जब कमरे में पहुंचीं, तो दरवाजा अंदर से बंद मिला। कई बार आवाज देने के बावजूद अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। अनहोनी की आशंका होने पर खिड़की से झांककर देखा गया, जहां श्रीकान्त फांसी के फंदे पर लटका हुआ दिखाई दिया।
घबराए परिजनों ने तत्काल दरवाजा तोड़ा और छत में लगे लोहे के हुक से चादर के सहारे बनाए गए फंदे से श्रीकान्त को नीचे उतारा, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना नईगढ़ी थाना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची, पंचनामा कार्रवाई की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। युवक के शव का पीएम रविवार को कराया गया।
