Mp chunav: मुरैना श्योपुर लोकसभा क्षेत्र में 55.97 प्रतिशत 11 लाख 23 हजार 117 मतदाताओं ने किया मताधिकार का उपयोग
मतदान के 10 घंटे के दौरान मुरैना में 783342 तथा श्योपुर में 339775 मतदाताओं ने किया मतदान, शाम 5 बजे तक मुरैना में 52.49 तथा श्योपुर में 66.07 प्रतिशत हुआ मतदान, लोकसभा क्षेत्र के 626215 पुरुष तथा 496894 महिला मतदाता मतदान में हुई शामिल, मुरैना जिले के 445373 पुरुष, 337964 महिला तथा श्योपुर जिले के 180842 पुरुष एवं 158930 महिलाओं ने शाम 5 बजे तक मतदान में लिया भाग.
Mp chunav: वहीं मुरैना कलेक्टर अंकित अस्थाना ने बताया कि जिले में 1706 मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण ढंग से मतदान हुआ है सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हुआ है। वर्तमान में पोलिंग पार्टी ईवीएम को जमा करने के लिए स्ट्रॉन्ग रूम शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज में पहुंची हैं जिले में लगभग 55 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ है पोलिंग से बस के द्वारा निर्धारित रूट से वीवीपैड ईवीएम मशीन को लेकर आया जा रहा है.
वहीं मुरैना एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि सुबह से 6 बजे तक कोई भी घटना नहीं हुई है छोटे मोटी घटना हुई जिस पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची कुछ जगह झगड़ा हुआ वहां थाना प्रभारी को सूचना दी है और संबंधित लोगों पर कार्यवाही की गई है.Mp chunav
इसे भी पढ़े :-एमपी मे दुष्कर्म :15 साल की नाबालिग के साथ पांच ने किया गैंग रेप
हमारे यूट्यूब चैनल में खबर पाने के लिए इस लिंक को क्लिक करें:- https://youtube.com/@e7live?si=_ra1dL4uV3BwVgYb