Mp crime: सड़क पर घेरा, घसीटकर घर के अंदर ले गए,बंडा में रंजिश के चलते पिता-पुत्र की कुल्हाड़ी से हत्या
Mp crime: बंडा थाना क्षेत्र के ग्राम बिजरी में शुक्रवार रात पुरानी रंजिश के चलते दो परिवारों के बीच विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया। इस दौरान एक पक्ष के पिता-पुत्र की हत्या कर दी गई। आरोपी, पिता-पुत्र को घसीटते हुए अपने घर में ले गए और धारदार हथियारों से मारपीट की वारदात की खबर फैलते ही गांव में सनसनी फैल गई। जानकारी के मुताबिक, लोधी समाज के दो परिवारों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। शुक्रवार रात यह विवाद इतना बढ़ा कि मारपीट में भागीरथ लोधी और उनका बेटा रामकुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज से पहले ही दोनों की मौत हो गई।
गांव में पुलिस बल तैनात
Mp crime : घटना की सूचना मिलते ही बंडा एसडीओपी प्रदीप वाल्मिकी, थाना प्रभारी और भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचे। सुरक्षा की दृष्टि से गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया। शवों का पंचनामा बनाकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजा गया। मामले में पुलिस ने आरोपी पक्ष के 19 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
खेत जाते समय बाइक रोक किया हमला
फरियादी रामरक्षपाल सिंह लोधी निवासी बिजरी ने पुलिस को बताया कि पिता भागीरथ लोधी (60) छोटे भाई रामकुमार लोधी (30) के साथ बाइक से खेत की ओर गए थे। जहां से वह वापस घर लौट रहे थे। तभी रास्ते में चंदन लोधी के घर के सामने मेरे गांव के चंदन लोधी, कुंजन लोधी के परिवार वालों ने उनकी बाइक रोक ली। उनके हाथों में धारदार हथियार और डंडे थे। पुरानी रंजिश को लेकर उन्होंने पिता और भाई से गालीगलौज शुरू कर दी।
देखते ही देखते कुल्हाड़ी, कतरना, डंडों से मारपीट करने लगे। आरोपियों ने दोनों को बाइक से नीचे उतारा और घसीटते हुए चंदन लोधी के घर की दहलान में ले गए। जहां पर धारदार हथियार से मारपीट की। विवाद होते देख मां गीता बाई बीचबचाव करने पहुंची तो उनके साथ भी मारपीट की गई। परिवार के अन्य लोग पहुंचे तो आरोपी मौके से भाग गए। घटनाक्रम में पिता भागीरथ और भाई रामकुमार की मौत हो गई। वहीं मां गीता लोधी घायल हुई हैं। घायल गीता लोधी को बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
हत्या के बाद गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया।
Mp crime : जून महीने में बेटे की हुई थी मौत, तभी से विवाद चल रहा परिवार के अरविंद सिंह लोधी ने बताया कि जून के महीने में मेरे बेटे सोनू का शव जंगल में पेड़ से फंदे पर लटका मिला था। उसकी हत्या की गई थी। लेकिन पुलिस और प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की। तभी से आरोपी पक्ष के लोगों से विवाद चल रहा था। इसी विवाद को लेकर उन्होंने मेरे चाचा भागीरथ और भाई रामकुमार की कुल्हाड़ी, कतरना से मारकर हत्या कर दी।
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि आरोपी पक्ष को बंडा विधायक संरक्षण दे रहे हैं। इसलिए उन पर सख्त कार्रवाई नहीं हो रही। पीड़ित परिवार ने दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की।पुलिस रात में ही पिता-पुत्र के शवों को पीएम के लिए अस्पताल ले आई।सड़क से खींचकर घर ले गए और मार डाला भागीरथ की बेटी कृष्णा लोधी ने बताया कि भाई रामकुमार बाजार से सब्जी लेकर आया था। पिता भी वहीं थे। अचानक आरोपियों ने उन्हें रोका और खींचकर घर में ले गए। जहां धारदार हथियारों से मारपीट कर हत्या कर दी। मां को भी मारा। करीब तीन महीने पहले मेरे भतीजे की मौत हुई थी। उसे मारा गया था। तभी से उन लोगों से बुराई चल रही थी।
मामले में 19 लोगों पर हत्या का मामला दर्ज
हत्या के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कुंजन लोधी, राम लोधी, मोती, लखन, मोहित, ब्रजेश, चंदन, गोविंद, पुष्पेंद्र, प्रभान, सतीश, गौरव, सुजान, सौरभ, पप्पू, गजेंद्र, जितेंद्र, बृजकिशोर और लक्ष्मण पिता हरगोविंद सिंह लोधी सभी निवासी बिजरी के खिलाफ हत्या समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रहे
Mp crime : एएसपी डॉ. संजीव उईके ने बताया कि बिजरी गांव में हुई हत्या के मामले में फरियादी की शिकायत पर 19 लोगों पर मामला दर्ज कर जांच में लिया है। 9 आरोपियों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। मामले में फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।
No Comment! Be the first one.