---Advertisement---

Mp news:फैक्ट्री में काम कर रहे मजदूर की हुई मौत

Manoj Shukla

By Manoj Shukla

Published on:

---Advertisement---

Mp news : सिंगरौली – NCL निगाही CHP में काम कर रहे मनीष शाह की ड्यूटी के दौरान हुई मौत बिना गेट पास के काम कर रहे हैं। मधुकान श्रीला के वर्कर जिला अस्पताल ट्रामा सेंटर में पीएम के लिये रखा है। शव अस्पताल में अफरातफरी का माहौल परिजनों का रो रो कर हाल है बुरा।

Mp news : सिंगरौली जिले के खुटार निवासी मनीष शाह की एनसीएल सी एच पी काम करने के दौरान हुई मौत परिजनों का रो-रो कर हाल हुआ बुरा परिवार के मुखिया के रूप में काम करता था मनीष उनके माता-पिता की पहले से ही तबीयत थी खराब कंपनी प्रबंधन में सेफ्टी में लापरवाही को लेकर उठाए जा रहे हैं सवाल।

कंपनी प्रबंधक के द्वारा पाँच लाख रुपये की सहायता राशि दी जा रही थी जिसे परिजनों ने कर दिया मना परिजनों का कहना है कि घर के कई सदस्य की पहले से ही तबीयत खराब है जिनका इलाज चल रहा है।

उनके पूरे इलाज की जिम्मा कंपनी प्रबंधक को लेनी होगी साथ ही 20 लाख रुपए दिए जाएं को लेकर परिजन और कंपनी प्रबंधक अड़े है। यदि यह राशि नहीं दी जाती और इन मांगों को पूरा नहीं किया जाएगा तो परिजन बॉडी को कब्जे में लेने से इनकार कर रहे हैं।

भाजपा मंडल अध्यक्ष बैढ़न संदीप चौबे ने कंपनी प्रबंधन को उनकी मांगों को मांगने के लिए कहां तभी आगे की बात मानी जाएगी।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Manoj Shukla

Manoj Shukla

मै मनोज कुमार शुक्ला 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

---Advertisement---

Leave a Comment