Mp news: मुख्यमंत्री काफिले के स्पेयर वाहन से टकराया ऑटो, 13 वर्षीय बालक बच्चा सहित एक की परिवार के चार लोग घायल
Mp news : राजगढ़ जिले के सारंगपुर में सीएम के काफिले में शामिल एक कार से एक ऑटो टकरा गया। इस रास्ते में एक ही परिवार के चार लोग घायल हो गए जानकारी के अनुसार सारंगपुर में हाइवे पर शिमला होटल के सामने साइड में जाने की कोशिश कर रहा ऑटो मुख्यमंत्री के काफ़िले में चल रहे स्पेयर वाहन से टकरा गया।
इस हादसे आरिफ खान और उनकी पत्नी व 13 वर्षीय बालक आमीन और बेटी घायल हो गई। जिन्हें तत्काल सारंगपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस दौरान काफिले को फॉलो कर रहे प्रभारी कलेक्टर महिप किशोर तेजस्वी सहित एसपी आदित्य मिश्रा भी अस्पताल पहुंचे और घायलों की जानकारी लेते हुए वहां मौजूद डॉक्टर को निर्देश दिए।
दरअसल मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव रविवार को शाजापुर जाने के लिए भोपाल से कार से निकले थे। उनके काफिले के पीछे चल रहे स्पेयर वाहन फरच्यूनर वाहन से सारंगपुर में हाइवे पर शिमला होटल के सामने साइड में जाने की कोशिस करने के दौरान एक ऑटो टकरा गया।
ऑटो में ऑटो चालक पति आरिफ पत्नी और दो बच्चो को लेकर जा रहा था। घटना में महिला और एक बच्चे को मामूली खरोचे जबकि आमीन पिता आरिफ उम्र 13 की कमर और पैर में चोटे आई है। एसपी ने बताया की घटना में कोई गंभीर नहीं है। एक्सरे करवाया गया मामूली चोटे आई है।
राज्य मंत्री गौतम टेटवाल भी पहुंचे अस्पताल
घटना के बाद मध्य प्रदेश शासन की कौशल विकास एवं रोजगार विभाग राज्य मंत्री गौतम टेटवाल भी तत्काल घायलों का हाल जानने के लिए सारंगपुर अस्पताल पहुंचे। और घायलों के स्वर की जानकरी ली।
इसे भी पढ़े :-Madhya Pradesh
Mp news:शासकीय डॉक्टर ने अस्पताल में जूतों से पीटा
यूट्यूब चैनल मे खबरों को पाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें :- https://youtube.com/@e7live?si=_ra1dL4uV3BwVgYb