---Advertisement---

Mp news:जनपद सदस्य नेम सिंह की दबंगई,देखते रह गए वन पुलिसकर्मी

Manoj Shukla

By Manoj Shukla

Published on:

---Advertisement---

Mp news : जनपद सदस्य नेम सिंह की दबंगई

फॉरेस्ट चौकी से बलपूर्वक छुड़ाया जप्त ट्रैक्टर

तमाशबीन बन देखते रह गए वन कर्मी

घटना के 20 घंटे बाद हुई राजेंद्रग्राम थाना में FIR

 

Mp news : मध्य प्रदेश में लगातार अपराधियों की हौसले बढ़ रहे हैं जहां एक घटना निकलकर सामने आई है जिसके बाद पूरे प्रदेश में शासकीय विभाग की किरकिरी हो रही है। वही साथ ही मध्य प्रदेश में एक वीडियो तेजी से सुर्खियां बटोर रहा है वीडियो में साफ तौर पर दिखाया सकता है कि कुछ लोग ट्रैक्टर को वन विभाग के किसी भी चौकी के अंतर्गत छुड़ाकर ले जा रहे हैं।

इतना ही नहीं कई बार तो रोकने का भी प्रयास किया गया लेकिन वन विभाग की कर्मचारी हताश रह गए और उन लोगों ने वन विभाग के कर्मचारियों को खींचकर दूसरे स्थान पर ले गए और ट्रैक्टर को वहां से भगा ले गए।

Mp news : इसके अलावा धमकी भी दी गई कि अगर फिर से इस प्रकार की वन विभाग कार्रवाई करेगा तो हम और भी खतरनाक कदम उठाएंगे। इसके बाद रेंजर से इसकी शिकायत वन कर्मियों ने की जहां रेंजर ने रात में ही जाकर थाने में इस सब घटनाक्रम की रिपोर्ट दर्ज कराई। इसके 20 घंटे बाद पूरी तरह से पुलिस एक्टिव हुई और आखिरकार fir दर्ज हुई।

MP के अनूपपुर जिले के थाना राजेंद्रग्राम में आज एक मामला वन विभाग का सामने आया है जिसमें राजेंद्रग्राम वन परिक्षेत्र में आने वाले बम्हनी चौकी पर कल देर रात नर्मदा का अवैध रेत परिवहन कर रहे ट्रेक्टर को चौकी प्रभारी द्वारा पकड़ा गया जिसके दस्तावेज नहीं पाए जाने पर वाहन को जप्त करने की कार्यवाही की गई थी। ट्रेक्टर जप्त करने के पश्चात ट्रेक्टर ड्राइवर द्वारा इस बात की सूचना अपने वाहन मालिक को दिया। जिस पर बम्हनी चौकी पहुंच कर दबंगों ने वन कर्मियों के सामने से ट्रेक्टर ले गए जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जम कर वायरल हो रहा है।

जिस पर घटना के 20 घंटे बाद थाना राजेंद्रग्राम में FIR दर्ज करवाया गया है।आपको बता दे कि अनुभाग पुष्पराजगढ़ के निकलने वाली नर्मदा नदी से अवैध रूप से रेत परिवहन दिन रात किया जाता है।जिस पर वन विभाग द्वारा यह पहली कार्यवाही है जो असफल रही है और वन विभाग को पुलिस का सहारा लेना पड़ रहा है।

 

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Manoj Shukla

Manoj Shukla

मै मनोज कुमार शुक्ला 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

---Advertisement---

Leave a Comment