Mp news : टूटकर गिरे तार की चपेट में आने से 14 माह के मासूम और बचाने गई दादी की मौत
Mp news : भिण्ड जिले के अमायन थाना क्षेत्र में स्थित खेरोली गांव में करंट की चपेट में आने से मासूम पोते और दादी की मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
दरअसल 14 महीने के मासूम मुनेंद्र की मां सोमवार को मुनेंद्र को घर पर छोड़कर घर से बाहर शौच के लिए जा रही थी। उसी समय मासूम मुनेंद्र भी जाग गया और घुटनों के बल चलते हुए बाहर निकल आया और जमीन पर गिरे बिजली की तार की चपेट में आ गया। जैसे ही मासूम की दादी मुन्नी देवी ने यह देख वह तुरंत उसे बचाने के लिए दौड़ी, लेकिन वह भी टूटे हुए तार के करंट की चपेट में आ गई।
आनन फानन में बिजली की सप्लाई बंद कराकर दोनों को अस्पताल ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने दादी और पोते को मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है।