---Advertisement---

Mp news:विजय सूर्यमंदिर मस्जिद है या मंदिर,शुरू हुआ विवाद

Manoj Shukla

By Manoj Shukla

Published on:

---Advertisement---

Mp news: विजयसूर्य मंदिर को आर्कियोलॉजिकल सर्वे आफ इंडिया द्वारा मस्जिद कहे जाने पर आपत्ति

विधायक सहित अन्य हिंदूवादी संगठनों ने कलेक्टर और एसपी को सौंपा ज्ञापन

विधायक ने कहा हिंदू मुस्लिम का विवाद किसी भी सूरत में यहां नहीं है ऐसे में एएसआई द्वारा जो ताला लगाया गया है उसे खोल देना चाहिए

उन्होंने विजय मंदिर का दोबारा सर्वे करने की भी मांग उठाई साथ ही सर्वे के बाद मस्जिद शब्द स्वता ही विलोपित हो जाएगा

कलेक्टर ने कहा कि एएसआई के दस्तावेजों में मस्जिद लिखा हुआ है इस शब्द को मैंने आगे बढ़ाया

जो पुरानी परंपराओं के अनुसार कार्य होता रहा है कल 9 तारीख को भी वही होगा

विजय मंदिर मुक्ति समिति के माध्यम से ज्ञापन सौंप कर मस्जिद शब्द को विलुप्त करने की उठी मांग

 

Mp news : विदिशा किलेअंदर स्थित विजय सूर्य मंदिर को लेकर कलेक्टर के पत्र के बाद नया विवाद शुरू हो गया है। आर्कियोलॉजिकल सर्वे आफ इंडिया के दस्तावेजों के अनुसार विजय सूर्य मंदिर को मस्जिद कहा गया है। जिसको लेकर विजय मंदिर मुक्ति सेवा समिति के सदस्यों द्वारा विधायक मुकेश टंडन के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर और एसपी को लिखित ज्ञापन दिया गया।

जिसमें एएसआई द्वारा मंदिर को मस्जिद बताए जाने पर आपत्ति उठाई गई है। प्रदेश और केंद्र सरकार को भेजे पत्र के अनुसार इस स्थान का दोबारा सर्वे करने की मांग की गई है। राम मंदिर, ज्ञानवापी और अन्य जगहों का उदाहरण देते हुए यहां दोबारा सर्वे कर वास्तविक स्थिति पता करने की बात कही गई है। ताकि मस्जिद शब्द को विलोपित किया जाए।

Mp news : वही यह भी कहा गया कि जब पूर्व में जो विवाद हिंदू मुस्लिम का था वह अलग स्थान दिए जाने के बाद पूरी तरह खत्म हो चुका है। मुस्लिम समाज भी एएसआई के फैसले को लेकर हिंदुओं के समर्थन में है। विधायक ने मुस्लिम समाज का भी आभार प्रकट किया है।

वहीं कलेक्टर ने अपनी बातचीत में मीडिया को बताया कि जो एएसआई के दस्तावेजों में उल्लेख था उसी को उन्होंने अपने पत्र में लिया है। सुरक्षा व्यवस्था और नाग पंचमी पर होने वाली पूजा को लेकर उन्होंने कहा कि जो परंपरा और जन भावना पूर्व से चली आ रही है उसका निर्वहन किया जाएगा।

वहीं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रशांत चौबे ने कहा कि पिछले साल जिस तरीके से सुरक्षा के इंतजाम किए थे उसी प्रकार की स्थिति कल भी होगी।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Manoj Shukla

Manoj Shukla

मै मनोज कुमार शुक्ला 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

---Advertisement---

Leave a Comment