Mp news:जेल में बंद कैदी बेचेंगे पेट्रोल पंप आया फैसला

Manoj Shukla

By Manoj Shukla

Published on:

---Advertisement---

Mp news : अब जेल के कैदी बेचेंगे पेट्रोल और डीजल, भोपाल के सेंट्रल जेल से होगी इसकी शुरुआत

Mp news :  मध्य प्रदेश में एक नवाचार होने जा रहा है जहां पर कैदियों को सुधारने के लिए और उनके कार्यों में और निखार लाने के लिए कुछ ना कुछ नवाचार करती हुई मध्यप्रदेश देखा जा रहा है। जहा अब मध्य प्रदेश में जेल के कैदी पेट्रोल पंप में पेट्रोल बेचेंगे। यह नवाचार भोपाल की सेंट्रल जेल से शुरू होने जा रहा है और यह पेट्रोल पंप सेंट्रल जेल के मुख्य द्वार के ठीक सामने ही स्थापित किया जाएगा। जहा जानकारी है की पेट्रोल पंप का उद्घाटन एक महीने के भीतर अब हो जाएगा।

9 ओपन जेल के कैदी करेंगे इसमें काम

आपको बतादे की इस काम में 9 ओपन जेल के कैदी रिफिलिंग से लेकर अन्य काम पेट्रोल पंप पर ही करेंगे। जबकि पेट्रोल पंप के मैनेजमेंट का पूरा काम दो प्रहरियों के हाथ में रहेगा। जहा भोपाल में इस नवाचार के लिए कैदी और प्रहरियों का प्रशिक्षण भी अब शुरू हो चुका है। वही आपको बता दें कि नवाचार हिंदुस्तान पेट्रोलियम की मदद से किया जा रहा है और अगले महीने तक पेट्रोल पंप शुरू हो जाएगा।

Mp news : जेल विभाग ने दी इसके लिए जमीन और हिंदुस्तान पेट्रोलियम ने बनाया पेट्रोल पंप

आपको बतादे की इस पेट्रोल पंप के लिए जमीन जेल विभाग की ओर से आवंटित की गई है। तो वहीं पेट्रोल पंप का निर्माण हिंदुस्तान पेट्रोलियम ने किया है। पेट्रोल पंप चलाने के लिए शुरूआत में जो पेट्रोल डीजल चाहिए होगा उसके लिए जेल विभाग हिंदुस्तान पेट्रोलियम से लोन लेगा जो की मुनाफे में से चुकाया जाएगा। इसकी खास बात यह है कि यह पेट्रोल पंप 24 घंटे और सातों दिन खुला रहेगा जिसमें तीन पारियों में बतौर पेट्रोल पंप कर्मी कैदी काम किया करेंगे। अब देखने वाली बातें है कि यह कितना सक्सेज होता है और प्रशासन का कितना सहयोग होता है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Manoj Shukla

Manoj Shukla

मै मनोज कुमार शुक्ला 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

Leave a Comment