Mp news : देवी देवताओं और महापुरुषो को अपमानित करने पर पुलिस ने कसा सिंकजा
टीकमगढ़ जिले में स्वत्रंता दिवस पर देवी देवताओं की फोटो को अपमानित करने पर चार लोगों पर हुआ मामला दर्ज।
Mp news : टीकमगढ़ जिले के अस्तोत्र गांव में स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजा रोहन के वाद ग्राम पंचायत में ग्राम सभा की बैठक के दौरान कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा सरस्वती माता की फोटो और भारतमाता की फोटो का अपमान कर उनको फेकने का प्रयास किया गया और उनके बारे मे गंदे गंदे शब्दो का प्रयोग कर माहौल खराब किया गया था।
जिसको लेकर जिले के सभी सरपंचों ओर सचिवों ने आंदोलन कर कलेक्टर के नाम ज्ञापन सोंपकर आसामाजिक तत्व पपू अहिरवार,विजय अहिरवार,अजय अहिरवार ओर प्रभु अहिरवार के खिलाफ शिकायत की गई थी।
उन्होंने मिलकर पंचायत भवन में जाकर देवी देवताओं की फोटो फेकने का प्रयास किया और देवी देबताओ का अपमान किया था और गाली गलौज कर कहा हम हिन्दू धर्म के देवताओं को नही मानते जिसकी शिकायत पर पुलिस ने किया मामला दर्ज।
इस घटना को लेकर अस्तोत्र चौकी प्रभारी संतोष त्रिपाठी ने बताया कि पंचायत सचिव विनोद तिवारी की शिकायत पर आसामाजिक तत्व विजय अहिरवार, पपु अहिरवार, प्रभु अहिरवार ओर अजय अहिरवार पर तमाम धाराओं में मामला पंजीवद किया गया है। जिसमे धारा 296,299,132,351,35,bns के तहत मामला दर्ज किया गया है।
Mp news : वही सरपंच के जिलाद्य्क्ष ओर ग्राम पंचायत सचिव ने बताया कि इन लोगो ने ग्राम सभा के दौरान कार्यवाही पंजी फाड़ दी और शासकीय कार्य मे बाधा पहुचाई गई और हिन्दू देवी देवताओं पर अभद्र टिप्पड़ी की गई और फोटो फाड़ने का प्रयास किया गया था।
कल जब सरपंच संघ ,टीचर संघ रोजगार सहायक संघ आदि ने आन्दोलन कर दवाब बनाया गया तव कही जाकर आज पुलिस ने किया मामला दर्ज। वही इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर हो रहा है वायरल।