Mp news : भोपाल में कैंपियन स्कूल के पास बने हॉकर्स कॉर्नर के दुकानदार पार्षद की वसूली से परेशान हैं।
जिसका नतीजा से रहा कि पार्षद की वसूली से परेशान महिलाओं ने पार्षद की जमकर धुनाई की।
Mp news : बताया जा रहा है कि वार्ड 48 के BJP पार्षद अरविंद वर्मा की महिलाओं ने की सरेराह पिटाई की , ये लोग पार्षद और उनके साथियों की हफ्ता वसूली से परेशान थे और वो गुस्सा फूट गया, महिलाओं ने कुर्सियां उठाकर पार्षद के साथियों की भी पिटाई लगाई, महिलाओं का कहना है कि इन लोगों ने उनके साथ मारपीट की और छेड़छाड़ की । पारस मीणा और अरविंद वर्मा के बीच विवाद हुआ था, जिसके बाद महिलाओं की एंट्री हुई और इन्होंने पिटाई की, थाना चूनाभट्टी क्षेत्र का मामला है ।
पहले भी पार्षद की वसूली की शिकायत की जा चुकी है
वार्ड 48 के बीजेपी पार्षद अरविंद वर्मा पर पहले भी अड़ीबाजी और वसूली के आरोप लगते रहे हैं इनपर आरोप हैं कि ये गरीब ठेले वालों से वसूली करते हैं और बीजेपी सरकार की धमकी देते हैं, और जिस ठेले वाले ने हफ्ता नहीं दिया उसका ढेला हटा दिया जाता है।
फुटपाथ पर अतिक्रमण कराकर हफ्ता वसूला जाता है
भोपाल में ठेले वालों के अतिक्रमण हर जगह दिख जायेंगे, अब तो फुटपाथ में भी ठेले वाले खड़े हो जाते हैं , और इनसे या तो पार्षद या फिर इनके गुर्गे हफ्ता वसूली करते हैं ।
Mp news : बीजेपी विधायक सुरेंद्रनाथ सिंह भी हार गए थे
मध्य विधानसभा में पिछले 2018 चुनाव में सुरेद्र नाथ के हारने का कारण अतिक्रमण था , लोगों में नाराजगी इसे लेकर थी कि सुरेंद्र सिंह ने फुटपाथ के साथ साथ लोगों के घरों के सामने भी ठेले लगवा दिए थे। जिसका नतीजा ये रहा कि लोगों ने बीजेपी को इस विधानसभा से हरा दिया। यहां से आरिफ मसूद को जीत मिली थी। यहां कांग्रेस का शासन काल इस बार रहा है विधानसभा में।