Mp news:बुरहानपुर के बिरोदा गांव में पत्थरबाजी चार घायल जिला अस्पताल में भर्ती
गांव में भारी पुलिस बल तैनात
Mp news : मप्र महाराष्ट्र सीमावर्ती बुरहानपुर जिले के बिरोदा गांव में सोमवार देर शाम दो सुमदायों के बीच धार्मिक स्थल के चबूतरे को लेकर विवाद हो गया विवाद इतना बढा की नौबत पत्थरबाजी तक पहुंच गई इस पत्थर बाजी में कुछ घायल हो गए जिला अस्पताल में फिलहाल चार घायलों को इलाज के लिए भर्ती किया गया जिसमें एक महिला शामिल है गांव में पत्थरबाजी के बाद अफरा तफरी का माहौल बन गया सूचना पर मौके पर पुलिस बल पहुंचा पुलिस ने भीड को तीतर बितर किया और गांव के लोगो को अपने अपने घर में रहने को कहा मौके की नजाकत को देखते हुए पुलिस और प्रशासन के आला अफसरों ने भी मोर्चा संभाला
क्या है मामला?
बिरोदा गांव में स्थित एक धार्मिक स्थल है जिसमें मुस्लिम समुदाय का कहना है यहां पर दरगाह है जबकि हिंदू समाज के लोगो का कहना है कि यह हमारे आराध्य नवनाथ बाबा की समाधि है हिंदू समाज ने पिछले दिनों इस पर भगवा रंग और भगवा चादर भी अर्पित कर दी और नवनाथ बाबा की समाधि का पोस्टर भी लगा दिया जिसके मंगलवार को मुस्लिम समाज ने कलेक्टर की जनसुवाई में शिकायत भी की थी इस मसले को लेकर गांव में तहसीलदार भी पहुंचे थे लेकिन बैठक बेनतीजा रही और परिणाम स्वरूप दोनों समुदाय आमने सामने हो गए और दोनो ने एक दूसरे पर पत्थर बाजी की
पत्थरबाजी की घटना के बाद गांव में अफरा तफरी मच गई सूचना मिलते ही शहर के चार थानों और पुलिस लाईन में आरक्षित बल कुल 120 पुलिसकर्मी अफसरों ने गांव में मोर्चा संभाला पुलिस ने गांव में सतत गश्त शुरू कर दी है एएसपी अंतर सिंह कनेश ने बताया एक चबूतरे को लेकर दो अलग अलग समुदाय अपना अपना दावो कर रहे है इसी बात को लेकर विवाद हुआ हल्की पत्थरबाजी भी हुई कितने घायल हुए इसकी अभी जांच की जा रही है पहले गांव में शांति व्यवस्था बहाल करना प्राथमिकता है इसके बाद मामले की जांच की जाएगी और दोषियों के विरूध्द वैधानिक कार्यवाही की जाएगी
Mp news : जिला अस्पताल में पत्थरबाजी की घटना के बाद चार लोग घायल अवस्था में पहुंचे है जिसमें एक महिला भी शामिल है जिला अस्पताल में और भी घायलों के देर रात तक पहुंचने की उम्मीद है पुलिस जांच के बाद दोषिया पर एफआईआर होगी