Mp news : पिछले 20 दिनों से शहडोल के पपौंध में हाथियों का आतंक बरकार
20 हाथियों का दल गांव मचा रहा उत्पात
Mp news : पपौंध क्षेत्र के ग्राम महादेव-खारी -जमुनीहा- पपोड़ में हाथियों का दल विचरण कर मचा रहे उत्पात, ग्रामीणों के खड़ी फसल को हाथियों का दल पहुंचा रहा नुकसान, हाथियों के दल गांव में मचा रहा उत्पात, दहसत में ग्रामीण, हाथियों के आतंक से परेशान ग्रामीण घरों के बाहर रात गुजारने को मजबूर।
हाथियों के आतंक से परेशान समस्त ग्रामीण किसानों ने थाने का घेराव कर विरोध करते हुए सौंपा ज्ञापन। हाथियों के गांव से भागने की कर रहे मांग। जल्द ही उनके इस समस्या का समाधान नही होने पर उग्र आंदोलन आमरण अनशन की दी चेतावनी।
हाथियों के हमले से ग्रामीणों के जान माल का है खतरा, जिले में हाथियों के हमले में अब तक 9 से अधिक ग्रामीण किसानों की पूर्व में हो चुकी है मौत, शहडोल जिले के अंतिम छोर स्थित पपौंध थाना क्षेत्र में हाथियों का आतंक बरकार।
स्थानीय निवासी ग्रामीण