---Advertisement---

Mp news:अचानक ट्रांसफार्मर में हुआ विस्फोट फिर जाने क्या हुआ

Manoj Shukla

By Manoj Shukla

Published on:

---Advertisement---

Mp news : टीकमगढ़ जिले में बिधुत ट्रांसफर में जोर दार धमाका लोग समझे कोई बम गिरा रात भर सो नही सके,लोग दहसत में देखे गए लोग

Mp news : टीकमगढ़ जिले के नया खेरा गांव में रात में जोरदार धमाका हुआ जिससे रात में लोग बिस्तर में सोते समय दहसत में आ गये। लोगो ने समझा गांव में कोई बिक़त आपदा गिरी ओर कई लोगो ने समझा गांव में कोई बड़ा भारी बम किसी ने पटका।  जिससे गांव कही तवाह न हो जाये और लोग पूरी रात सहम सहम कर काटने को मजबूर हुए जिससे पूरा गांव डर गया था।

मगर यह कोई बम का धमाका नही था और न किसी ने कोई बम गिराया था ! गांव के कुछ लोगो ने हिम्मत बांधकर बाहर निकले और बिधुत ट्रांसफर की ओर देखा तो उसमे जोरदार आग लगी हुई थी और पूरा ट्रांसफर धधक धधक कर जल रहा था ! इस ट्रांसफार्मर में जोरदार बिस्फोट हुआ था।

Mp news : जिससे इतनी भयानक आवाज आई थी जिससे गांव के लोग दहसत में आ गए थे। ट्रांसफार्मर में आग लगते ही पूरे गांव में अंधेरा छा गया था और जोरदार आवाज ने पूरे गांव विचलित कर दिया था। वही बिधुत मंडल के आसुतोष रावत ने बताया कि ग्रामीण इलाके के न्याखेरा गांव में गइया मुहल्ले में पानी गिरने से ट्रांसफार्मर में आग लगने से विस्फोट हुआ था।

जो काफी तेज आवाज आने से गांव के लोग डर गए थे। उनका कहना रहा जैसे ही बिभाग को पता चला तो अधिकारी मौके पर पहुंचे और उसको निकलवाकर जल्द ही उस गांव में नया ट्रांसफार्मर लगवाया जाएगा जिससे लोगो को अंधेरे में न रहना पड़े।  गांव के रविन्द्र अहिरवार, सन्तोष अहिरवार ओर राहुल यादव ने बताया ट्रांसफार्मर फटने से जोरदार विस्फोट हुआ था जिससे पूरा गांव शहम गया था।

हम लोगो ने समझा कि गांव पर कोई बिपदा आन पड़ी जिससे सभी की धड़कने तेज हो गई थी। मगर बाद में पता चला कि कोई बिपदा नही बल्कि बिजली का ट्रांसफार्मर में विस्फोट हो गया था। मगर गांव में बिजली नही होने से बढ़ी दिक्कत हो रही है। गांव के सभी लोगो ने नया ट्रांसफॉर्मर लगाने की मांग की गई है।

इसे भी पढ़े :-Ed mp:ईडी ने की कार्यवाही,1 करोड़ 30 लाख रुपए किया जप्त

यूट्यूब चैनल मे खबरों को पाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें :- https://youtube.com/@e7live?si=_ra1dL4uV3BwVgYb

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Manoj Shukla

Manoj Shukla

मै मनोज कुमार शुक्ला 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

---Advertisement---

Leave a Comment