---Advertisement---

MP news:प्रसव के लिए अस्पताल जा रहे दंपति की कार पलटी,पिता समेट मौसा की मौत

Manoj Shukla

By Manoj Shukla

Published on:

---Advertisement---

MP news:तेज रफ्तार कार के बिजली के खंभे से टकराने से दो लोगों की मौत हो गई है। मृतक महिला का प्रसव कराने के लिए बैरागढ़ अस्पताल लेकर जा रहे थे। गर्भवती महिला की हालत भी नाजुक है। दो अन्य लोग भी घायल हुए हैं। तीनों का इलाज चल रहा है। वही गर्भवती महिला ने बेटी को जन्म दिया है। यह दुर्घटना कोहेफिजा इलाके के हलालपुरा बस स्टैंड के पास मंगलवार देर रात की है। पुलिस के अनुसार हादसे में महेंद्र मेवाड़ा और उसके साढू भाई सतीश मेवाड़ा की मौत हो गई है। दोनों भोपाल स्थित हूजुर के पास ग्राम मूंदड़ा के रहने वाले थे।

MP news:दोनों किसान थे। पुलिस ने बताया महेंद्र की पत्नी बबली मेवाड़ा गर्भवती है। उनको प्रसव पीड़ा होने पर आल्टो कार से पहले हमीदिया अस्पताल ले जाया गया था। यहां अस्पताल में व्यवस्थाओं से असंतुष्ट होकर महेंद्र की मां बतासी बाई और बुआ प्रेमबाई ने हमीदिया अस्पताल की बजाय बैरागढ़ स्थित निजी अस्पताल ले जाने का निर्णय लिया। कार चला रहे सतीश मेवाड़ा ड्रायविंग करते वक्त उसे नियंत्रित नहीं कर सके। तभी कोहेफिजा स्थित हलालपुर बस स्टाप के नजदीक ईसाई कब्रिस्तान के पास कार अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकरा गई।

MP news:इसके बाद कार बुरी तरह से पलट गई। हादसे में महेंद्र और सतीश की मौत हो गई है, जबकि जख्मी बबली मेवाड़ा, उसकी सास और बुआ सास को भर्ती कराया गया है। जहां घायल अवस्था में ही बबली का प्रस्ताव कराया गया उसने बेटी को जन्म दिया है। मां और नवजात दोनों फिलहाल सुरक्षित हैं। परिजनों की मानो तो मृतक महेंद्र की शादी 3 साल पहले बबली से हुई थी। यह उनकी पहली संतान है, लेकिन महेंद्र अपनी संतान का मुंह देखे बिना ही इस दुनिया से चले गए।

बाइट -जगमोहन पटेल, पूर्व जनपद सदस्य

बाइट-बृजेंद्र मर्सकोले,टीआई कोहेफिजा

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Manoj Shukla

Manoj Shukla

मै मनोज कुमार शुक्ला 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

---Advertisement---

Leave a Comment