Mp news : जेब में थी सिर्फ रोटी-नमक, चोर समझ पीट डाला – सतना जिला अस्पताल में अमानवीयता की हद”
सतना।
Mp news : सतना जिला अस्पताल में मानवता को शर्मसार कर देने वाली एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां एक गरीब युवक को चोरी के शक में भीड़ ने बेरहमी से पीट दिया। युवक की जेब से जब तलाशी में केवल दो सूखी रोटियां और नमक की एक पुड़िया निकली, तो पूरे घटनाक्रम ने न केवल वहां मौजूद लोगों को झकझोर दिया बल्कि पूरे समाज के सामने एक बड़ा सवाल खड़ा कर दिया — क्या हम इतने असंवेदनशील हो चुके हैं?
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक युवक अपने किसी बीमार परिजन से मिलने अस्पताल आया था। तभी कुछ लोगों ने उस पर चोरी का शक जताते हुए घेर लिया और बिना किसी पुष्टि के लाठियों व घूंसे से पीटना शुरू कर दिया। वह लगातार कहता रहा, “मैं चोर नहीं हूं,” लेकिन भीड़ के कानों पर जूं तक न रेंगी।
घटना के बाद जब उसकी जेब टटोली गई, तो उसमें से कुछ नहीं निकला सिवाय दो रोटियों और नमक की पुड़िया के। यह देख कुछ लोग शर्मिंदा जरूर हुए, लेकिन पिटाई करने वाले मौके से भाग निकले। युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में ही भर्ती कराया गया है।
सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो वायरल होने के बावजूद अब तक पुलिस की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि दोषियों को तुरंत गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाए
No Comment! Be the first one.