Mp news : मध्यप्रदेश के विदिशा जिले के गंजबासौदा में लगा तीन बच्चों को करंट
– कांवड़ यात्रा में शामिल हुए थे बच्चे
– 11 केवी लाइन में स्टील का पाइप टच होने से लगा करंट, बुरी तरह झुलसे बच्चे
– गंजबासौदा से विदिशा के जिला अस्पताल में किया गया भर्ती
– तीन में से एक बच्चे की हालत नाजुक
– विदिशा जिला अस्पताल से किया अटल बिहारी वाजपेई मेडिकल कॉलेज रेफर
Mp news : एमपी के विदिशा जिले के गंजबासौदा में कांवड़ यात्रा के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। बासौदा बेहलोट बायपास से उदयपुर जा रही कांवड़ यात्रा में ऑटो में बैठे 3 बच्चों को हाईटेंशन लाइन से करंट लग गया, जिसमें 2 बच्चे गंभीर रूप से घायल हुए हैं जबकि एक बच्चा मामूली घायल हुआ है जिसका गंजबासौदा में इलाज जारी है।
गंभीर रूप से घायल 2 बच्चों को विदिशा जिला अस्पताल रेफर किया गया है। विदिशा में इलाज के दौरान एक बच्चे की हालत नाजुक होने के चलते मेडिकल कॉलेज में रेफर किया गया है। दरअसल 3 बच्चे एक ही ऑटो में सवार थे ऑटो में स्टील के पाइप में झंडा लगा हुआ था। जो 11 केवी की हाईटेंशन लाइन से टकराने के चलते सभी बच्चों को करंट लग गया।
दुर्घटना में बासौदा निवासी यश रैकवार झुलस गया जबकि कृष्णा कुशवाह के पेट में पाइप घुसने से उसकी आंतें बाहर आ गईं l कृष्णा का मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है, सिविल सर्जन के मुताबिक उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।