Mp news : “चुटकियों और तालियो के बीच चुटकियों में हल किए सवाल”
पर्यटन क्विज 2025 : क्राइस्ट चर्च बॉय जस्कूल रहा जिले में प्रथम
जबलपुर।
Mp news : देश के हृदय प्रदेश के पर्यटन विकास और विद्यार्थियों को प्रदेश के धार्मिक, पुरातात्विक और ऐतिहासिक स्थलों की सामान्य जानकारी में वृद्धि करने के उद्देश्य से पर्यटन क्विज 2025 आयोजित की गई। जिले में क्राइस्ट चर्च बॉयज स्कूल ने 340 अंक अर्जित कर पहला स्थान अर्जित किया।
दूसरे स्थान पर संदीपनी विद्यालय, करौंदीग्राम रहा वहीं तीसरे स्थान पर पीएमश्री हायर सेकंडरी स्कूल, बेलखाडू की टीम रही। चौथा स्थान एमएलबी हायर सेकंडरी स्कूल, पांचवां स्थान पीएमश्री रानी दुर्गावती स्कूल गढ़ा तथा छठा स्थान ब्रह्मऋषि बावरा, नर्मदा विद्यापीठ ने अर्जित किया।
Mp news : मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड (एमपीटीबी) पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद (जेएटीसीसी ) एवं स्कूल शिक्षा विभाग के सहयोग से पर्यटन क्विज पीएमश्री एमएलबी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में सम्पन्न हुई।
लिखित परीक्षा में शामिल 218 स्कूलों के 654 विद्यार्थियों में से ऑडियो विजुअल राउंड (मल्टीमीडिया) के लिए छह स्कूलों ने मेरिट आधार पर अपना स्थान निश्चित किया।
सुबह पहले चरण में लिखित और दोपहर दूसरी पाली में ऑडियों विजुअल राउंड (मल्टीमीडिया)
संपन्न हुआ। मल्टीमीडिया राउंड दस चरण में हुआ जिसमें प्रदेश के समृद्ध गौरव की गाथा सहित कई रोचक जानकारी सामने आईं। क्विज में
Mp news : मध्यप्रदेश के समृद्धशाली इतिहास, परम्पराओं ऐतिहासिक धरोहर, सांस्कृतिक विविधताओं, कला, प्राकृतिक समृद्धि महापुरूषों आदि विषयों से सम्बन्धित सवाल पूछे गए।
कार्यक्रम में जबलपुर पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद (जेएटीसीसी) के सहायक नोडल अधिकारी राजीव मिश्रा, मध्य प्रदेश टूरिज्म के क्षेत्रीय प्रबंधक संजय मल्होत्रा तथा मार्केटिंग प्रबंधक योगेन्द्र रिछारिया ने विजेता टीम को प्रमाण पत्र और मेडल वितरित किए।क्विज मास्टर केके चौबे तथा शिक्षिका दीप्ति ठाकुर ने मल्टी मीडिया राउंड का संचालन किया।
इस अवसर पर जेएटीसीसी के राजू निस्वादे, एमपीटीबी के पर्यटन प्रबंधक तरुण मिश्र आदि उपस्थित रहे। मल्टीमीडिया राउंड में पहुंची सभी छह टीमों को पर्यटन विभाग प्रदेश के पर्यटन स्थलों का भ्रमण कराएगा।
बहुत से सरल तो कुछ कठिन प्रश्न भी
लिखित और मौखिक दो चरणों में हुए पर्यटन क्विज में बेहद सरल प्रश्न भी पूछे गए तो कई सवालों ने बच्चों को उलझाया।
राजगढ़ जिले में कालीसिंध नदी के बीच में बने मंदिर का नाम बताएं जहां श्री बालाजी, शनिदेव और नवग्रह की प्रतिमाएं देखने मिलती हैं।
प्रदेश का कौन सा टाइगर रिजर्व है जिसका उल्लेख
मुगल कालीन पुस्तक आइने अकबरी में भी मिलता है।
मल्टीमीडिया राउंड में पूछे गए रोचक । स्टार प्लास के धारावाहिक श्रद्धा की शूटिंग मप्र में कहां हुई ।
स्वच्छता की शपथ
कार्यक्रम में बच्चों ने स्वच्छता की शपथ ली। देश भर में जबलपुर की पांचवीं रैंक की उपलब्धि पर महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू और निगमायुक प्रीति यादव तथा नगर निगम के कई एमआईसी सदस्य उपस्थित रहे।
No Comment! Be the first one.