Mp politics :यूपी के बाद मध्य प्रदेश में भी दुकानों पर दुकानदार का नाम लिखने की सियासत शुरू
Mp politics: मध्य प्रदेश में भी इन दिनों एक बार फिर से राजनीति गर्माती हुई नजर आ रही है। जहां उत्तर प्रदेश मे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक आदेश जारी किया है जहां कावड़ यात्रा के आसपास दुकानदारों को अपना नाम लिखने का निर्देश दे दिया है। इसके बाद मध्य प्रदेश में भी अब इसकी सियासत शुरू हो गई है। जहां मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को भी विधायक के द्वारा पत्र लिखा गया है जहां उन्होंने यह मांग की है कि उत्तर प्रदेश की भांति मध्य प्रदेश में भी अब दुकानदार अपना नाम बोर्ड में लिखें।
नाम बताने में होना चाहिए गर्व
जहां सबसे बड़ी शर्ट उसमें लिखी गई है कि सभी दुकानदारों को अपने दुकान के बाहर बोर्ड में अपना नाम लिखना चाहिए। उसमें अभी लिखा गया है कि नाम बताने में शर्म नहीं होने चाहिए बल्कि नाम बताने में गर्व होना चाहिए।
इंदौर के भाजपा विधायक ने लिखा सीएम मोहन यादव को पत्र
Mp politics: वही मिली जानकारी के अनुसार यह पत्र सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है और खूब सुर्खिया बटोर रहा है। जिसमें विधायक रमेश मेंदोला ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को पत्र लिखकर यह मांग की है जो इंदौर से भाजपा के विधायक भी हैं।
मध्य प्रदेश में हर दूकान के सामने दुकानदार का नाम लिखने का आदेश देने और नियम बनाने का आग्रह
उन्होंने यह मार्ग की है कि मुख्यमंत्री जी मध्य प्रदेश के हर दुकानों के सामने दुकानदार का नाम लिखने का आग्रह करें और इसके लिए बाकायदा एक आदेश जारी करें। साथ ही यह नियम बनाएं की सभी लोग अपनी दुकान के सामने अपना दुकान का नाम तथा प्रोपराइटर का नाम जरूर मेंशन करें।
दूकान के बाहर नाम लिखने से व्यापार की बनेगी गुडविल
उन्होंने यह तर्क दिया है की दुकान के बाहर अगर अपने नाम लिखा तो व्यापार करने में गुडविल बनेगी साथ ही लोगों को भी काफी आसानी होगी हम और आप जान सकेंगे कि यह दुकान किसकी है लोगों को पूछने तक की जरूरत नहीं पड़ेगी।
भाजपा विधायक रमेश मेंदोला ने लिखा डॉ सीएम मोहन यादव को पत्र