Mpnews:20 वर्षीय युवती ने कूड़े की खाई में कूदकर जीवन समाप्त किया, दस्तावेज़ संग मिले, पुलिस जांच में जुटी
Mpnews:मऊगंज के हनुमना थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सलैया खैरहिया में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है, जहां 20 वर्षीय युवती ने कूड़े नुमा खाई में कूदकर आत्महत्या कर ली। यह मामला सोमवार देर रात का बताया जा रहा है। घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। मृतका की पहचान आरजू देवी हरिजन के रूप में हुई है।
खाना खाने के बाद पुराने घर में सोने का बहाना, फिर गायब
Mpnews:जानकारी के अनुसार, सोमवार रात करीब 8:30 बजे आरजू देवी परिवार के साथ भोजन करने के बाद यह कहकर निकली कि वह अपने पुराने घर में सोने जा रही है। लेकिन वह वहां नहीं पहुंची, जिसके बाद परिजन चिंतित हो उठे।
मंगलवार तड़के लगभग 4:30 बजे दिनेश साकेत नामक व्यक्ति ने फोन कर युवती के भाई धर्मेंद्र हरिजन को सूचना दी कि उसकी बहन घर से निकलकर डीपी होटल के पास देखी गई है। परिजन तुरंत उस स्थान पर पहुंचे, लेकिन आरजू वहां मौजूद नहीं थी।
महत्वपूर्ण दस्तावेजों के साथ मिली त्रासदी की सूचना
कुछ घंटों बाद परिजनों को चचेरी बहन पुष्पा हरिजन ने फोन कर बताया कि आरजू ने सलैया खैरहिया क्षेत्र में स्थित कूड़े की खाई में छलांग लगा दी है। परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे, जहां एक नारंगी रंग की पन्नी में युवती के आधार कार्ड, पैन कार्ड, अंकसूची और जाति प्रमाणपत्र सहित अहम दस्तावेज बरामद हुए। इससे अंदेशा लगाया जा रहा है कि युवती ने यह कदम सोच-समझकर उठाया हो।
ग्रामीणों की मदद से निकाला गया शव, पुलिस जांच जारी
सूचना पर हनुमना थाना प्रभारी अनिल काकडे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों की सहायता से घंटेभर की मशक्कत के बाद शव को कचरे की खाई से बाहर निकाला गया।
शव को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, हनुमना भेजा गया। पोस्टमार्टम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस युवती के आत्महत्या करने के पीछे कारणों का पता लगाने में जुटी है।
