Mpnews:शराबी शिक्षक पर गिरी गाज, अर्धनग्न हालत में वीडियो वायरल, मऊगंज में सहायक शिक्षक निलंबित
Mpnews: सरकारी शिक्षा व्यवस्था को शर्मसार करने वाला मामला मऊगंज जिले से सामने आया है, जहां एक सरकारी प्राथमिक विद्यालय के सहायक शिक्षक का शराब के नशे में शर्मनाक वीडियो वायरल हो गया। शासकीय प्राथमिक पाठशाला नौढिया में पदस्थ सहायक शिक्षक अंजनी कुमार साकेत को इस गंभीर कदाचार के चलते तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक 28 अगस्त को सामने आए वीडियो में शिक्षक विद्यालय परिसर में नशे की हालत में जमीन पर पड़े हुए दिखाई दिए। हैरानी की बात यह रही कि वीडियो में शिक्षक अर्धनग्न अवस्था में थे, जिससे न केवल शिक्षा विभाग बल्कि पूरे समाज की प्रतिष्ठा धूमिल हुई। वीडियो वायरल होने के बाद मामला संज्ञान में आते ही विकासखंड शिक्षा अधिकारी मऊगंज ने जांच प्रारंभ की।
जांच रिपोर्ट में यह स्पष्ट किया गया कि शिक्षक का आचरण शासकीय सेवा के अनुशासन और गरिमा के विपरीत है तथा इसे गंभीर कदाचार की श्रेणी में रखा गया। इसके आधार पर जिला शिक्षा अधिकारी रीवा, रामराज मिश्रा ने कलेक्टर के निर्देशानुसार कड़ी कार्रवाई करते हुए शिक्षक अंजनी कुमार साकेत को निलंबित कर दिया।
आदेश में स्पष्ट किया गया है कि निलंबन अवधि के दौरान शिक्षक का मुख्यालय विकासखंड हनुमना रहेगा और नियमानुसार उन्हें जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा। यह कार्रवाई मध्य प्रदेश सिविल सेवा (आचरण) नियमों के तहत की गई है।
इस घटना ने शिक्षा जगत में गहरी नाराजगी पैदा कर दी है। अभिभावकों और ग्रामीणों का कहना है कि शिक्षक बच्चों के भविष्य का निर्माता होता है, लेकिन इस तरह का आचरण समाज को गलत संदेश देता है। वहीं शिक्षा विभाग ने भी इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अनुशासनहीनता पर सख्ती का संकेत दिया है।
No Comment! Be the first one.