Mpnews:मऊगंज में नशे के नेटवर्क पर पुलिस का बड़ा प्रहार! वायरल वीडियो ने खोली गांजा कारोबार की पोल, हनुमना पुलिस की दबिश में मुख्य आरोपी दबोचा
Mpnews:मऊगंज जिले के हनुमना थाना क्षेत्र के पटेहरा बस्ती बानी गांव में नशे के अवैध कारोबार का एक वीडियो रविवार देर रात सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया। वीडियो में प्रतिबंधित गांजा बेचते हुए एक युवक दिखाई दे रहा था, जिसके बाद जिला पुलिस कप्तान दिलीप कुमार सोनी ने तत्काल सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।
सोमवार को एसडीओपी मऊगंज सची पाठक के नेतृत्व में हनुमना पुलिस की विशेष टीम ने गांव में दबिश देकर आरोपी शंकर कुमार उर्फ शंकरलाल प्रजापति को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से प्रतिबंधित गांजा भी जब्त किया है। कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम ने इलाके में नशे के संभावित अन्य ठिकानों की भी जानकारी जुटाई।
एसपी दिलीप कुमार सोनी ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो की सत्यता की पुष्टि होते ही पुलिस ने बिना देर किए छापामार कार्रवाई की। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि जिले में किसी भी तरह के नशा कारोबार को बढ़ावा नहीं दिया जाएगा और ऐसे अपराधियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जाएगा।
पुलिस अब यह जांच कर रही है कि आरोपी कब से इस अवैध धंधे में शामिल था, उसके ग्राहक कौन थे, और क्या किसी गिरोह से उसका संबंध है। जांच टीम यह भी पता लगा रही है कि वीडियो किसने बनाया और क्या इसके पीछे किसी बड़ी साजिश या नेटवर्क का पर्दाफाश हो सकता है।
Mpnews:स्थानीय लोगों ने पुलिस की त्वरित और प्रभावी कार्रवाई की सराहना की है। ग्रामीणों का कहना है कि ऐसे मामलों में तुरंत कार्रवाई होने से अपराधियों में भय और आम जनता में भरोसा बढ़ता है। लगातार बढ़ते नशे के प्रचलन पर अंकुश लगाने के लिए यह कदम अहम माना जा रहा है।
