Mpnews:हिंदू जागरण मंच पदाधिकारी पर महिला ने लगाए मारपीट व पीछा करने के आरोप, आरोपी बोले—“सारे आरोप निराधार”
Mpnews:सीधी मे रहने वाले हिंदू जागरण मंच महाकौशल प्रांत के प्रांत कार्यकारिणी सदस्य सुमित जयसवाल पर एक महिला ने गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला ने कोतवाली थाना और एसपी कार्यालय में शिकायत देकर कहा है कि 29 नवंबर की रात करीब 9 बजे मैरिज गार्डन के पास सुमित जयसवाल ने उन्हें रास्ते में रोककर मारपीट की, गंदी गालियां दीं और स्कूटी से घर लौटते समय उनका पीछा किया। महिला का कहना है कि वह डरी-सहमी हालत में करीब 11 बजे कोतवाली पहुंचीं और पूरी घटना की शिकायत दर्ज कराई।
पीड़िता ने बताया कि वह पहले हिंदू जागरण मंच की सक्रिय कार्यकर्ता थीं और संगठन में उन्हें पद भी मिला था। कुछ दिन पहले ही उन्होंने पद से इस्तीफा देकर विश्व हिंदू परिषद का दामन थाम लिया। उनका आरोप है कि इसी रंजिश के कारण सुमित जयसवाल उनके प्रति लगातार अभद्र टिप्पणियां करते थे और कई बार अशोभनीय शब्दों का प्रयोग कर चुके हैं। महिला का कहना है कि संगठन छोड़ने के बाद से ही वह उन्हें परेशान करने की कोशिश में लगे हैं।
Mpnews : वहीं, इस पूरे मामले में कोतवाली थाना प्रभारी कन्हैया सिंह बघेल का कहना है कि महिला की ओर से मारपीट, गाली–गलौज, पीछा करने और अभद्र भाषा के प्रयोग की शिकायत दर्ज की गई है। आवेदन 29 नवंबर की रात प्राप्त हुआ था और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पीड़िता ने सोमवार को पुलिस अधीक्षक सीधी संतोष वर्मा से भी मुलाकात कर लिखित शिकायत दी, जिसके बाद एसपी ने निष्पक्ष जांच कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
दूसरी ओर, आरोपों पर सुमित जयसवाल ने अपनी सफाई देते हुए कहा कि महिला द्वारा लगाए गए सभी आरोप पूरी तरह से निराधार हैं। उनका कहना है कि उन्हें जानबूझकर फंसाया जा रहा है। उन्होंने दावा किया कि महिला पहले भी कई बार उन्हें बदनाम करने की कोशिश कर चुकी है और इस बार भी वही कर रही है। जयसवाल ने कहा कि उन्होंने न तो गाली–गलौज की और न किसी प्रकार की अभद्रता या पीछा करने की घटना को अंजाम दिया है।
