---Advertisement---

MPPSC result:शिरीष प्यासी बने डिप्टी कलेक्टरमिला 12वा स्थान

Manoj Shukla

By Manoj Shukla

Published on:

---Advertisement---

MPPSC result:एमपी पीएससी में 12वीं रैंक हासिल कर शिरीष प्यासी बने डिप्टी कलेक्टर

 मध्य प्रदेश में इस बार मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के द्वारा ली गई परीक्षा में ब्राह्मण छात्र ने अपने कल का नाम रोशन किया है जहां पर उसने अपने जिले में उत्कृष्ट अंक पाकर 12वां स्थान पूरे प्रदेश में प्रकार डिप्टी कलेक्टर बन गए हैं। आपको बताने की मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग ने शुक्रवार को राज्य सेवा परीक्षा-2021 के नतीजों का ऐलान कर दिया है।

MPPSC result:वही एमपी पीएससी-2021 में जबलपुर के गढ़ा क्षेत्र में रहने वाले शिरीष प्यासी ने मेरिट की सूची में 12वीं रैंक हासिल की है। जहा सेकंड अटेम्प्ट में ही लोक सेवा आयोग की परीक्षा में 12वां स्थान पाकर शिरीष प्यासी का डिप्टी कलेक्टर के पद पर चयन भी हो गया है। वही डिप्टी कलेक्टर में चयनित शिरीष कोचिंग टीचर के मार्गदर्शन में अब यूपीएससी की तैयारी भी कर सकेंगे। 

MPPSC result:शिरीष प्यासी ने साल 2020 में प्री-परीक्षा को पास कर लिया था लेकिन वह मेन्स क्लियर नहीं कर पाये थे और उसके बाद कड़ी मेहनत और पूरे उत्साह के साथ साल 2021 में एमपी पीएससी की परीक्षा में ऐसा परचम लहरा दिया कि समूचे मप्र में 12वीं रैंक हासिल कर अपना और अपने परिवार का नाम भी रोशन करने के साथ साथ जबलपुर को भी गौरवांवित कर दिया है।

बेटे शिरीष की सफलता पर पिता सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल से रिटायर्ड शिक्षक राजेंद्र प्यासी और मॉ एवं अन्य परिजनों एवं रिश्तेदारों की खुशियांे का ठिकाना नहीं है। शिरीष के डिप्टी कलेक्टर बनने पर माता पिता ने मुंह मीठा कर खुशियां मनाई।

इसे भी पढ़े :-worm in ice cream:ऐसे बनती है आइस्क्रीम,निकला कीड़ा वीडियो हुआ वायरल

यूट्यूब चैनल मे खबरों को पाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें :- https://youtube.com/@e7live?si=_ra1dL4uV3BwVgYb

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Manoj Shukla

Manoj Shukla

मै मनोज कुमार शुक्ला 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

---Advertisement---

Leave a Comment