नेशनल हेडलाइंस

The great khali : दूसरी बार बाप बने रेसलर द ग्रेट खली, पत्नी हरमिंदर कौर ने इस बार दिया बेटे को जन्म

पहली संतान हुई थी बेटी 8 साल की हो चुकी है वह

दूसरी बार बाप बने रेसलर द ग्रेट खली, पत्नी हरमिंदर कौर ने इस बार दिया बेटे को जन्म

भारत के सुपरस्टार द ग्रेट खली को कौन नहीं जानता है। भारत के रेसलिंग इतिहास में उनका एक अमर और आदित्य नाम है। जहां द ग्रेट खली इस बार फिर से आप बन गए हैं यह दूसरी बार है जब वह आप बने हैं इससे पहले उन्हें एक बेटी हुई थी जो की 8 साल की अब हो चुकी है।

आपको बता दें कि ‘द ग्रेट खली’ की पत्नी का नाम हरमिंदर कौर है, जो कि पंजाब प्रांत के जालंधर के नूरमहल की रहने वाली हैं. जहा दोनों की शादी साल 2002 में हुई थी. वही मिडिया रिपोर्ट्स की माने तो हरमिंदर कौर ने दिल्ली विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की है. जहा इस दोनों की कदकाठी में अंतर होने के बाद भी खली और उनकी पत्नी की बॉन्डिंग काफी अच्छी रही है. वही शादी के कुछ साल बाद खली ने रेसलिंग में अपना कदम रखा था, वही जिसके बाद उन्हें पूरी दुनिया जानने लगी थी।

गौरतलब है कि अब द ग्रेट खली’ के नाम से मशहूर WWE सुपरस्टार रहे दिलीप सिंह राणा दूसरी बार बाप बन गए हैं. जहा उन्होंने एक रील शेयर की है, जिसमे वह अपने बेटे के साथ नजर आ रहे हैं। साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा है ”Today I am blessed with a son because of you blessings.” चेहरे पर मास्क लगाए खली गोद में अपने बेटे को लिए हुए हैं और उसे दुलार कर रहे हैं. खली की पहले से एक बेटी भी है जो अब 8 साल की हो चुकी है।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें

Back to top button
E7Live TV

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker