वृद्धा का सहारा बने नौरोजाबाद थाना प्रभारी
उमरिया
मां ज्वाला मंदिर में दर्शन करने आई एक वृद्ध महिला की मदद कर नौरोजाबाद थाना प्रभारी बालेन्द्र शर्मा ने मानवता की मिसाल पेश की।
जानकारी के अनुसार कटनी जिले के ग्राम तीलमन निवासी राधा बाई गौतम मां ज्वाला के दर्शन करने उचेहरा आई थीं। वृद्धावस्था के कारण वे चलने-फिरने में असमर्थ थीं और मंदिर तक पहुंचना उनके लिए कठिन हो गया था। इस स्थिति को देखते हुए थाना प्रभारी बालेन्द्र शर्मा तुरंत आगे आए और अपने थाना वाहन से वृद्धा को मां ज्वाला मंदिर से मुख द्वार तक पहुंचाया।
थाना प्रभारी की इस पहल से वृद्धा के चेहरे पर अपार खुशी झलक उठी। परिवारजन भी भावुक हो गए और पुलिस द्वारा किए गए इस सहयोग के लिए आभार जताया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की छोटी-छोटी मानवीय संवेदनाएं समाज में पुलिस की छवि को और बेहतर बनाती हैं। नौरोजाबाद थाना प्रभारी बालेन्द्र शर्मा द्वारा दिखाई गई यह सहानुभूति न केवल एक वृद्ध महिला के लिए सहारा बनी, बल्कि दूसरों के लिए भी प्रेरणा है कि संवेदना और सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं।
मां ज्वाला के दर्शन कर लौटते समय वृद्धा ने थाना प्रभारी को आशीर्वाद दिया और कहा कि इस सहयोग को वह जीवनभर नहीं भूलेंगी।