Dhar news : जिस कुख्यात गांव में जाने से डगमगाते थे पुलिस के भी पांव
अपराधों के लिए देशभर में पहचाने जाने वाले ग्राम भूतिया में एसपी मनोज कुमार सिंह के संवाद के प्रयास से जीता लोगों का भरोसा
Dhar news : धार जिले के जिस गांव में जाने से कभी कतराती थी पुलिस उस अपराधों के लिए कुख्यात धार जिले के भूतिया गांव में एक अनूठी पहल धार जिला पुलिस प्रशासन की ओर से देखने को मिली है।
जहां आज जिला पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह दलबल के साथ पहुंचे और ग्रामीणों ने आत्मीयता से आदिवासी परम्परानुसार उनका स्वागत सत्कार किया और जमकर आओ भगत की , साथ ही अपराधों से मुक्ति , बच्चों की शिक्षा और क्षेत्र के विकास के साथ ही व्यसनों से दूरी को लेकर ग्रामीणों को शपथ भी दिलाई , दरअसल धार जिले का भूतिया गाँव जो प्रदेश सहित देश के अनेक हिस्सो में चोरी लूट डकैती सहित कई खतरनाक वारदातों के लिये प्रसिध्द रहा।
Dhar news : जहां पुलिस दल जाने से कतराता था और पुलिस के पहुंचने पर जहां कभी कोई पुरुष नहीं मिलता था उसे गांव में आज जिला पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह अपने चिर परिचित अंदाज में आज ग्राम भूतिया में खाटला बैठक में भाग लेने पहुंचे , जहां पर ग्रामीणों द्वारा पुलिस अधीक्षक के साथ उनकी टीम का आदिवासी परम्परानुसार भगोरिया नृत्य के साथ मादल की थाप पर नाचते गाते स्वागत किया।
इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने ग्रामीणों से खाटला बैठक के माध्यम से चर्चा करते हुए लोगों को अपराधों से दूर रहने व्यसन से दूरी बनाने के साथ ही अपने बच्चों को शिक्षित करने के अलावा काम धंधे से जुड़ने सहित समाज की मुख्य धारा में जुड़ने की बात कही , और उनकी परेशानियों को जाना व निराकरण करने का आश्वासन दिया , इस दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा ग्रामीणों को व्यसन मुक्ति और बच्चों की शिक्षा सहित कुरीतियो से दूरी को लेकर शपथ भी दिलवाई गई।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने लोगों से चर्चा करते हुए कहा कि गांव के युवाओं को अपराधों से दूरी बनाने के लिए परिजन प्रेरित करें और जो लोग अपराधों में लिप्त होकर फरार हैं अगर परिजन कानूनी कार्रवाई के अंतर्गत लाकर मदद करते हैं तो पुलिस ऐसे अपराध की श्रेणी में आने वाले लोगों की मदद करते हुए शीघ्र ही उन्हें अपराधों की धारोंओ से बाहर निकलने में मदद करेगी , और मुख्य धारा में लाने का प्रयास किया जाएगा , इसके अलावा पुलिस अधीक्षक द्वारा बच्चों की शिक्षा पर भी जोर दिया गया।
Dhar news : इस दौरान ग्रामीण जनों द्वारा पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह के खटला बैठक के माध्यम से लोगों से संवाद करने के तरीके की सराहना करते हुए उनका आभार माना और बताया कि यहां 5 वर्ष पूर्व तक बिजली पानी सड़क आदि का अभाव था , पर अब बिजली आने के बाद सड़के बन गई है ग्रामीण कृषि संबंधी कार्यों में व्यस्त हो गए तथा अपराधिक गतिविधियों से भी दूर है।
ऐसे में घर के लोगों ने भी राहत की सांस ली है और पुलिस अधीक्षक द्वारा दी गई समझाईसो और सहयोग से उन्हें भरोसा मिला है। उनका प्रयास रहेगा कि उनके परिजनों और बच्चों को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने में और शिक्षित बनाने की दिशा में कार्य करेंगे ,खाटला बैठक आयोजन के दौरान पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने एक ग्रामीण के घर के अंदर पहुंच वहां बन रहे व्यंजन का स्वाद भी लिया।
Dhar news : साथ ही पत्रकारों से चर्चा में बताया कि यहां पहुंचना बड़ा सुखद अनुभव रहा और प्रयासों से कुरीतियो के नाम अपराधों में घिरे क्षेत्र में शांति आती है और ग्रामीण जागरूक होते हैं तो इससे बड़ी कोई उपलब्धि नहीं है। मुझे पूरा विश्वास है की इस दौरे का सार्थक असर होगा।
वही जिला पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह के साथ क्षेत्र के पुलिस अधिकारी कर्मचारी ओर थाना प्रभारी भी मौजूद रहे है।