---Advertisement---

nursing fraud:आखिरकार डॉक्टर और नर्स को मिल गई हाई कोर्ट के द्वारा जमानत

Manoj Shukla

By Manoj Shukla

Published on:

---Advertisement---

nursing fraud:आखिरकार डॉक्टर और नर्स को मिल गई हाई कोर्ट के द्वारा जमानत

nursing fraud: एमपी के नर्सिंग कालेजों की मान्यता मे फर्जीवाड़े के मामले में शामिल भोपाल महात्मा गांधी मेडीकल कालेज के डॉक्टर और नर्स को हाईकोर्ट से राहत मिलती हुई दिखाई दी है जहा उनकी अग्रिम जमानत को मंजूरी दिया गया है।

nursing fraud: दरअसल यह पूरा मामला नर्सिंग कॉलेज से जुड़ा हुआ है जहां नर्सिंग कॉलेज में ऐसी गड़बड़ी को लेकर पूरे प्रदेश में प्रदेश में गुस्से का माहौल है। जहा मप्र में नर्सिंग फर्जीवाडा के बहुचर्चित मामले में जबलपुर हाईकोर्ट से 2 लोगों को अग्रिम जमानत मिल गई है। वही भोपाल के गांधी मेडिकल कॉलेज के डॉ.हरिसिंह मकवाना और स्टाफ नर्स नेहा सोनी को हाईकोर्ट ने राहत देते हुये अग्रिम जमानत का लाभ दिया है।

साथ ही के खिलाफ सिहोर जिले में फर्जी नर्सिंग कॉलेज की मान्यता मामले में कई धाराओं के तहत एफआईआर भी दर्ज की गई है। डॉक्टर और नर्स दोनों के खिलाफ फर्जी निरीक्षण रिपोर्ट तैयार कर बड़ी तादाद में नर्सिंग कॉलेजों को मान्यता दिलाने का आरोप लगाया गया है।वही जिस पर दोनों निरीक्षकों डॉ.हरिसिंह मकवाना और नेहा सोनी के खिलाफ धारा 419, 420, 218, 409, 467, 468, 471, 120-बी के तहत सिहोर जिले के पुलिस थाना में प्रकरण दर्ज है।

जहा अब नर्सिंग फर्जीवाड़ा मामले में दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बाद सरकार की ओर से नोटिस जारी कर जबाव तलब किया गया है। वही अब नर्सिंग घोटाला मामले में दर्ज एफआईआर पर गिरफ्तारी से बचने के लिये दोनों निरीक्षकों डॉ.हरिसिंह मकवाना और नेहा सोनी ने हाईकोर्ट की शरण ली और अग्रिम जमानत की अर्जी दाखिल की, जिस पर हाईकोर्ट ने दोनों निरीक्षकों को राहत देते हुये अग्रिम जमानत मंजूर कर दी है।

 

दरअसल डॉ. हरिसिंह मकवाना और नेहा सोनी को अग्रिम जमानत का याचिकाकर्ता आपत्तिकर्ता ने विरोध जताया है। जहा आपत्तिकर्ता का तर्क है कि इन लोगों की वजह से न केवल छात्रों का भविष्य खतरे में है, बल्कि स्वास्थ्य सेवा भी बुरी तरह से प्रभावित हुई है, फर्जीवाड़े के चलते डिग्री लेने वाले नर्सिंग स्टाफ मरीजों की जान के दुश्मन भी साबित हो सकते है।

वही लिहाजा इन दोनों की जमानत को निरस्त कराने और उनकी सेवाएं समाप्त की मांग को लेकर हाईकोर्ट में दलील रखने की बात कहीं है। गौरतलब है कि नर्सिंग कालेजों के फर्जी मान्यता और फैल्टी में हुई फर्जीवाड़ा मामले में प्रदेशभर के नर्सिंग कालेजों की जॉच हाईकोर्ट के निर्देश पर चल रही है और इस मामले में नर्सिग कालेजों की जॉच करने वाले सीबीआई अफसर भी घूंसखोरी के मामले में पकड़े जा चुके है,जिस पर जांच एवं कार्रवाई भी प्रचलित है।

इसे भी पढ़े :-एमपी के एक शख्स ने 21 हजार फीट चढ़कर दर्ज कराया दुनिया में अपना नाम

यूट्यूब चैनल मे खबरों को पाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें :- https://youtube.com/@e7live?si=_ra1dL4uV3BwVgYb

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Manoj Shukla

Manoj Shukla

मै मनोज कुमार शुक्ला 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

---Advertisement---

Leave a Comment