---Advertisement---

Sidhi news:आंगनवाड़ी केन्द्र में पोषण समारोह सम्पन्न

Abhinay Shukla

By Abhinay Shukla

Published on:

---Advertisement---

Sidhi news:एक सितंबर से 30 सितम्बर तक पोषण अभियान के अन्तर्गत वार्ड क्रमांक सात के आंगनवाड़ी केन्द्र में सार्वजनिक रूप से समारोह मनाया गया। यह समारोह आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मीना शुक्ला, मंजुला पाण्डेयऔर नीलू सिंह के संयुक्त प्रयास से 23 सितम्बर को 2024 को मनाया गया।

Sidhi news:यह आयोजन महिला बाल विकास अधिकारी आशा तिवारी के मुख्य आतिथ्य और पर्यवेक्षक मंजुला दिग्गा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। बेटी बचाओ और वेटी पढाओ की मुहिम को मजबूत बनाने के लिए हेल्प लाइनका सहारा लेकर अपनी सुरक्षा कैसे करे, घरेलू पीड़ित महिलाओं को समस्या से कैसे निजात मिले इस सबकी जानकारी उपस्थित गर्भवती महिलाओ, धात्री महिलाओ और युवतियों को वन स्टाप सीधी से आई कर्मचारी अरुणिमा पाठक और पुष्पलता ने दिया।

Sidhi news:वार्ड क्रमांक 7 की तीनों आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने पोषक विषयक समझाइश मधुरी गांव की उपस्थित महिलाओं को दी। इस आयोजन में तमाम वार्ड की महिलाओ ने बढ चढकर हिस्सा लिया। इनमें से पुष्पा तिवारी, अन्नू जैसवाल सुनीता कोल तथा सुधा गुप्ता ने भी अपने विचार समारोह में रखा। इस भांति यह समारोह जनहित में विशेष लाभकारी माना जा रहा है क्योंकि इसमें वन स्टाप की कर्मचारी, महिला बाल विकास की अधिकारी और मधुरी की तीनों आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने अपनी भूमिका निभाई।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment