ओबीसी महासभा ने विनीत कुमार जायसवाल को जिला अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी
उमरिया
ओबीसी महासभा राष्ट्रीय कार्यकारिणी व प्रदेशाध्यक्षों की सहमति से विनीत कुमार जायसवाल को युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। संगठन ने यह नियुक्ति पत्र 2 सितंबर 2025 को जारी किया।
विनीत कुमार जायसवाल, पिता श्री बलराम प्रसाद जायसवाल, ग्राम पलझा चिल्हारी, तहसील मानपुर, जिला उमरिया निवासी हैं। संगठन की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि नई जिम्मेदारी के तहत वे समाज के पिछड़े वर्गों के संवैधानिक अधिकारों की रक्षा, संगठन को मजबूत करने और समाज की समस्याओं को उठाने का कार्य करेंगे।
ओबीसी महासभा ने उनसे अपेक्षा जताई है कि वे धर्म और जाति से ऊपर उठकर सभी वर्गों का सम्मान करते हुए संगठन को आगे बढ़ाएँगे। साथ ही आंदोलन, प्रदर्शन और धरना जैसे कार्यक्रमों में भारतीय संविधान द्वारा स्थापित विधिसम्मत आरक्षण प्रावधानों का पालन करेंगे।
संगठन ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए विश्वास जताया है कि वे अपने जिले, क्षेत्र और समाज के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे।
No Comment! Be the first one.