Sidhi news:सीधी जिले के कुसमी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पोड़ी उप स्वास्थ्य केंद्र का मामला सामने आया है। जहां ग्रामीणों ने जानकारी देकर बताया है कि उप स्वास्थ्य केंद्र में करीब डेढ़ माह से यहां पहुंचने वाली जननी प्रसूता महिलाओ को नाश्ता चाय एवं भोजन की सुविधा नही दी जा रही है।
संवाददाता-: अविनय शुक्ला (7723041705)
Sidhi news:इसके संबंध पर वहां पर पदस्थ कुक मालती पटवा से मीडिया कर्मी ने इस संबंध पर बात की तब उन्होंने बताया कि डेढ़ माह से खाद्य सामग्री उपलब्ध नही करायी जा रही है। सामग्री उपलब्ध नहीं होने के कारण हम सुबह अस्पताल पहुंचते हैं और मरीजों एवं महिलाओं को गर्म पानी देकर फिर वापस चले आते हैं। इस संबंध पर कई बार जिम्मेदार अधिकारियोंको सूचना दी गई लेकिन डेढ़ माह बीत चुके हैं अभी तक प्रसूता को मिलने वाले सुविधा नहीं उपलब्ध हो पा रही हैं। कुछ विभागीय सूत्रों के द्वारा बताया गया कि पोड़ी स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ चिकित्सक जिसे यह खाद्य पदार्थ क्रय करने की जिम्मेदारी दी जानी थी उन्हें वह जिम्मेदारी नहीं दी गई है बल्कि कुसमी के बाबू एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ही मैनेज कर रहे हैं इसके बाद भी वहा सुविधा नहीं दे पा रहे है। जिससे यह साफहो रहा हैं कि इस पूरे मामले में विभाग के लोगों की संलिप्तता हैं जिसके चलते प्रसूताओं को मिलने वाला पोषण आहार नहीं मिल रहा है। जिम्मेवार अधिकारियों कर्मचारियों की लापारवाही से सरकार की किरकिरी हो रहीं हैं।
इनका कहना है।
Sidhi news:खाद्य सामग्री उपलब्ध नहीं है जहां सेखाद्य सामग्री मिलती थी उस दुकानदार के विल का भुगतान नही दिया गया इसलिए सब बंद पडा है। मालती पटवा, कुक उपस्वास्थ केन्द्र पोडी